रांचीः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार सुबह सद्भावना दौड़ का आयोजन किया. दौड़ का शुभांरभ मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास से किया गया. जहां एक मंच पर सभी कांग्रेस नेता नजर आए.
झारखंड के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में राजीव गांधी के कामों को याद किया. वहीं, लोगों के बीच अपने संदेश को पहुंचाने का प्रयास किया. सद्भावना दौड़ के अवसर पर बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. जिन्हें झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सामूहिक रूप से फ्लैग ऑफ कर दौड़ के लिए रवाना किया. झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राजीव गांधी का देश के लिए किए गए अहम योगदान को आम लोगों तक पंहुचाना है.
वहीं, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने राजीव गांधी के किए गए कामों को याद किया. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत, संचार क्रांति, पंचायती राज स्थापित करने समेत राज्यों में शांति व्यवस्था कायम करने में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- भवन निर्माण विभाग से जुड़ी कई योजनाएं उतरी धरातल पर, अभी और कई काम हैं बाकी
कांग्रेस हर साल राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इस साल झारखंड में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जो साफ दर्शाता है कि संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव है. जिसे ध्यान में रखते हुए भी राजीव गांधी की जयंती के बहाने कांग्रेस अपनी जमीन को मजबूत करती दिख रही है.