रांचीः लॉकडाउन में तनाव भारी पड़ रहा है. रांची में लॉकडाउन के दौरान एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. मोरहाबादी चुरू कोठी की रहने वाली छात्रा आकृति कुमारी ने फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है.
अकृति के बड़े भाई ने बताया कि वह मां से फोन पर कहा करती थी वह घर जाना चाहती है. बड़े भाई ने खेलगांव थाने के एक पुलिसकर्मी से बहन को भेजने के लिए उपाय से संबंधित बातचीत भी कर रखा था लेकिन भाई जबतक उपाय करते इससे पहले बहन ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद भाई का रो-रोकर बुरा हाल था. पड़ोस के फ्लैट वाले भी जुट गए थे. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. डालटनगंज से परिजन रांची के लिए चल चुके थे. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव को डालटनगंज भेजा जाएगा.
बैंक पीओ की परीक्षा निकाल चुकी थी आकृति
लड़की के भाई के अनुसार आकृति बैंक पीओ की परीक्षा सफल तरीके से निकाल चुकी थी. वह पढ़ने में काफी तेज थी. इंटरव्यू के लिए उसे कॉल भी आ चुका था. वह रांची में बड़े भाई के साथ पिछले सात महीने से रह रही थी. इससे पहले वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले में बरियातू थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.