ETV Bharat / state

रांची में दिखा लॉकडाउन का 'साइड इफेक्ट', तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या - रांची में आत्महत्या का मामला

रांची में लॉकडाउन के दौरान एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. मोरहाबादी चुरू कोठी की रहने वाली छात्रा आकृति कुमारी ने फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है.

girl suicide in ranchi due to depression of lockdown
मौके पर मौजूद पुलिस सदस्य
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:00 AM IST

रांचीः लॉकडाउन में तनाव भारी पड़ रहा है. रांची में लॉकडाउन के दौरान एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. मोरहाबादी चुरू कोठी की रहने वाली छात्रा आकृति कुमारी ने फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है.

girl suicide in ranchi due to depression of lockdown
मृतक
आकृति मूलरूप से पलामू के डालटनगंज की रहने वाली थी. रांची में अपने भाई के साथ रहकर बैकिंग की तैयारी कर रही थी. बड़े भाई राजीव कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक खेलगांव शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं. भाई ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह तनाव में चल रही थी. रोज कहा करती थी, मां के पास जाना है लेकिन लॉकडाउन के वजह से नहीं जा पाई. शुक्रवार की सुबह वे घर से बैंक गए, शाम में जब वे वापस लौटे और बहन से दरवाजा खुलवाया तो नहीं खुला. बगल वाली फ्लैट की बालकनी के सहारे अपने कमरे तक गए तो देखा कि बहन फंदे से झूल चुकी है. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन आकृति की मौत हो चुकी थी. इसके बावजूद पास के एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां से कहा करती थी, घर जाना चाहती हूं

अकृति के बड़े भाई ने बताया कि वह मां से फोन पर कहा करती थी वह घर जाना चाहती है. बड़े भाई ने खेलगांव थाने के एक पुलिसकर्मी से बहन को भेजने के लिए उपाय से संबंधित बातचीत भी कर रखा था लेकिन भाई जबतक उपाय करते इससे पहले बहन ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद भाई का रो-रोकर बुरा हाल था. पड़ोस के फ्लैट वाले भी जुट गए थे. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. डालटनगंज से परिजन रांची के लिए चल चुके थे. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव को डालटनगंज भेजा जाएगा.

बैंक पीओ की परीक्षा निकाल चुकी थी आकृति

लड़की के भाई के अनुसार आकृति बैंक पीओ की परीक्षा सफल तरीके से निकाल चुकी थी. वह पढ़ने में काफी तेज थी. इंटरव्यू के लिए उसे कॉल भी आ चुका था. वह रांची में बड़े भाई के साथ पिछले सात महीने से रह रही थी. इससे पहले वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले में बरियातू थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

रांचीः लॉकडाउन में तनाव भारी पड़ रहा है. रांची में लॉकडाउन के दौरान एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. मोरहाबादी चुरू कोठी की रहने वाली छात्रा आकृति कुमारी ने फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना शुक्रवार को देर शाम की है.

girl suicide in ranchi due to depression of lockdown
मृतक
आकृति मूलरूप से पलामू के डालटनगंज की रहने वाली थी. रांची में अपने भाई के साथ रहकर बैकिंग की तैयारी कर रही थी. बड़े भाई राजीव कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक खेलगांव शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं. भाई ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह तनाव में चल रही थी. रोज कहा करती थी, मां के पास जाना है लेकिन लॉकडाउन के वजह से नहीं जा पाई. शुक्रवार की सुबह वे घर से बैंक गए, शाम में जब वे वापस लौटे और बहन से दरवाजा खुलवाया तो नहीं खुला. बगल वाली फ्लैट की बालकनी के सहारे अपने कमरे तक गए तो देखा कि बहन फंदे से झूल चुकी है. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन आकृति की मौत हो चुकी थी. इसके बावजूद पास के एक अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां से कहा करती थी, घर जाना चाहती हूं

अकृति के बड़े भाई ने बताया कि वह मां से फोन पर कहा करती थी वह घर जाना चाहती है. बड़े भाई ने खेलगांव थाने के एक पुलिसकर्मी से बहन को भेजने के लिए उपाय से संबंधित बातचीत भी कर रखा था लेकिन भाई जबतक उपाय करते इससे पहले बहन ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद भाई का रो-रोकर बुरा हाल था. पड़ोस के फ्लैट वाले भी जुट गए थे. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. डालटनगंज से परिजन रांची के लिए चल चुके थे. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव को डालटनगंज भेजा जाएगा.

बैंक पीओ की परीक्षा निकाल चुकी थी आकृति

लड़की के भाई के अनुसार आकृति बैंक पीओ की परीक्षा सफल तरीके से निकाल चुकी थी. वह पढ़ने में काफी तेज थी. इंटरव्यू के लिए उसे कॉल भी आ चुका था. वह रांची में बड़े भाई के साथ पिछले सात महीने से रह रही थी. इससे पहले वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले में बरियातू थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.