नई दिल्ली/रांची: पलामू के पांकी में दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर तनाव का माहौल है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर तोरणद्वार भारत में नहीं बनेंगे तो फिर कहां बनेंगे? उन्होंने कहा कि बांग्लादेश या पाकिस्तान में तोरणद्वार नहीं बनाया जाएगा, तोरणद्वार भारत में ही बनेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी चिंता का विषय नहीं है जिन्ना के रास्ते पर चलने वाला कट्टरवाद देश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलामू हिंसा पर अपनी राय देते हुए कहा कि जो कट्टरपंथी देश में आए हैं वह ऐसा ही काम करते हैं, जिससे काननू व्यवस्था चकनाचूर हो जाए और सांप्रदायिक माहौल बिगड़ जाए. आपसी प्रेम और भाईचारा भी खराब हो गिरिराज सिंह ने कहा कि आज तक देश में कभी भी कभी भी ताजिया पर एक पत्थर नहीं फेंका गया है, क्योंकि सभी लोग इस बात के लिए तैयार रहते हैं कोई ऐसी स्थिति न बने जिससे देश का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ जाए. उन्होंने कहा कि जो स्थिति है वह ठीक नहीं है, लेकिन सरकार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और उसमें जिन लोगों को भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी.
पलामू के पांकी में दो गुटों के बीच झड़प के बाद जिले की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने वहां पर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है. इसके अलावा पलामू में 19 फरवरी तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पांकी में धारा 144 पर लगा दी गई है. इससे पहले महाशिवरात्रि को लेकर बनाए जा रहे तोरणद्वार को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हिंसा में 6 दुकानों के साथ करीब एक दर्जन गाड़ियों को उपद्रवियों ने जला दिए.