ETV Bharat / state

Dumri By-Election Result: डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत पर बोले सुप्रियो भट्टाचार्य, डुमरी में धनबल पर लोकतंत्र की हुई जीत - झारखंड न्यूज

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर खुशी जतायी है. उन्होंने जीत से उत्साहित होकर बीजेपी को इसी वर्ष लोकसभा चुनाव कराने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में पार्टी की जीत धनबल पर लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कामकाज से संतुष्ट होकर जनता ने अपनी मुहर लगाई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-September-2023/jh-ran-05-jmmpc-dumri-7210345_08092023180035_0809f_1694176235_768.jpg
General Secretary Of JMM Supriyo Bhattacharya
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 7:43 PM IST

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत से उत्साहित झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा को इसी वर्ष लोकसभा चुनाव कराने की चुनौती दी है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में डुमरी के नतीजे आने के बाद संवाददाता सम्मेलन कर सुप्रियो भट्टाचार्या ने डुमरी की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता ने अपने प्रिय नेता दिवंगत जगरनाथ महतो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. झामुमो नेता ने कहा कि इंडिया के सभी दल कांग्रेस, राजद, जदयू, वाम मोर्चा, आप, टीएमसी भी धन्यवाद के पात्र हैं. जिन्होंने अपनी पूरी ताकत और को-ऑर्डिनेशन से एकजुट होकर NDA को परास्त करने में मदद की है.

ये भी पढ़ें-डुमरी जीत के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे

डुमरी में धनबल पर लोकतंत्र की जीतः झामुमो नेता ने कहा कि बेहतर समन्वय से यह सुखद पल आया है और दीवार पर लिखा यह नारा और गहरा हुआ है कि "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया". झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी में एक बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. भ्रम, पैसा, प्रलोभन, तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, धन्नासेठ सब लगे थे, लेकिन डुमरी में धनबल पर लोकतंत्र की जीत हुई है. झामुमो नेता ने कहा कि घोसी में भी जिसे प्रलोभन देकर भाजपा से इस बार उम्मीदवार बनाया था, उसे भी जनता ने राजनीतिक चपत लगाई है. भाजपा के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को जनता ने नकार दिया है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया के नारे का साक्षी यह उपचुनाव बना है.

भाजपा को जल्द लोकसभा चुनाव कराने की चुनौतीः झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुआ कहा कि अगर उनमें राजनीतिक मादा है तो इसी वर्ष लोकसभा का चुनाव कराए. 2004 में जब शाइनिंग इंडिया में भाजपा ने समय से पहले चुनाव कराया था, तब 13 सीटें UPA ने जीती थी. अगर अभी चुनाव हो तो राज्य में लोकसभा का खाता भी NDA का नहीं खुलेगा.10 सीटों पर उनकी जमानत जब्त होगी.

राज्य सरकार के काम पर जनता ने जतायी सहमतिः डुमरी में तमाम तरह के छल-प्रपंच के बावजूद NDA की हार हुई है.डुमरी की जीत से एक नया नारा और गहरा हुआ है "जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया".जनता की अदालत ने हमारे हक में फैसला दिया है. हमारी सरकार के कामकाज पर जनता ने सहमति जताई है.भाजपा मतदाताओं को मुस्लिम, हिन्दू, अगड़ा-पिछड़ा मानती है, लेकिन हम सब को एक मानते हैं. शिबू सोरेन रांची में रहकर ही अपना आशीर्वाद दिया, तभी हमारी जीत हुई है.

ईडी के समन से ज्यादा राष्ट्रपति से मिला न्योता महत्वपूर्णः ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को दिए तीसरे समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रूख क्या होगा? इस सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हमारे लिए ED से ज्यादा प्राथमिकता राष्ट्रपति से मिला निमंत्रण है. उनके लिए राष्ट्रपति का निमंत्रण ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. झामुमो के नेता ने कहा कि ED के समन पर मुख्यमंत्री का रूख तो वही बताएंगे, पर पार्टी के लिए राष्ट्रपति की ओर से G20 को लेकर मिला न्योता ज्यादा महत्वपूर्ण है.

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत से उत्साहित झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने भाजपा को इसी वर्ष लोकसभा चुनाव कराने की चुनौती दी है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में डुमरी के नतीजे आने के बाद संवाददाता सम्मेलन कर सुप्रियो भट्टाचार्या ने डुमरी की जनता के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता ने अपने प्रिय नेता दिवंगत जगरनाथ महतो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. झामुमो नेता ने कहा कि इंडिया के सभी दल कांग्रेस, राजद, जदयू, वाम मोर्चा, आप, टीएमसी भी धन्यवाद के पात्र हैं. जिन्होंने अपनी पूरी ताकत और को-ऑर्डिनेशन से एकजुट होकर NDA को परास्त करने में मदद की है.

ये भी पढ़ें-डुमरी जीत के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे

डुमरी में धनबल पर लोकतंत्र की जीतः झामुमो नेता ने कहा कि बेहतर समन्वय से यह सुखद पल आया है और दीवार पर लिखा यह नारा और गहरा हुआ है कि "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया". झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी में एक बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. भ्रम, पैसा, प्रलोभन, तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, धन्नासेठ सब लगे थे, लेकिन डुमरी में धनबल पर लोकतंत्र की जीत हुई है. झामुमो नेता ने कहा कि घोसी में भी जिसे प्रलोभन देकर भाजपा से इस बार उम्मीदवार बनाया था, उसे भी जनता ने राजनीतिक चपत लगाई है. भाजपा के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को जनता ने नकार दिया है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया के नारे का साक्षी यह उपचुनाव बना है.

भाजपा को जल्द लोकसभा चुनाव कराने की चुनौतीः झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुआ कहा कि अगर उनमें राजनीतिक मादा है तो इसी वर्ष लोकसभा का चुनाव कराए. 2004 में जब शाइनिंग इंडिया में भाजपा ने समय से पहले चुनाव कराया था, तब 13 सीटें UPA ने जीती थी. अगर अभी चुनाव हो तो राज्य में लोकसभा का खाता भी NDA का नहीं खुलेगा.10 सीटों पर उनकी जमानत जब्त होगी.

राज्य सरकार के काम पर जनता ने जतायी सहमतिः डुमरी में तमाम तरह के छल-प्रपंच के बावजूद NDA की हार हुई है.डुमरी की जीत से एक नया नारा और गहरा हुआ है "जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया".जनता की अदालत ने हमारे हक में फैसला दिया है. हमारी सरकार के कामकाज पर जनता ने सहमति जताई है.भाजपा मतदाताओं को मुस्लिम, हिन्दू, अगड़ा-पिछड़ा मानती है, लेकिन हम सब को एक मानते हैं. शिबू सोरेन रांची में रहकर ही अपना आशीर्वाद दिया, तभी हमारी जीत हुई है.

ईडी के समन से ज्यादा राष्ट्रपति से मिला न्योता महत्वपूर्णः ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को दिए तीसरे समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रूख क्या होगा? इस सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हमारे लिए ED से ज्यादा प्राथमिकता राष्ट्रपति से मिला निमंत्रण है. उनके लिए राष्ट्रपति का निमंत्रण ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. झामुमो के नेता ने कहा कि ED के समन पर मुख्यमंत्री का रूख तो वही बताएंगे, पर पार्टी के लिए राष्ट्रपति की ओर से G20 को लेकर मिला न्योता ज्यादा महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.