रांची: जमशेदपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गैंग झारखंड पुलिस को बड़ी चुनौती दे रहा है. पुलिस ने गैंग के कुख्यात विशाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके बाद विशाल के नाम से ही गैंग ने एक दूसरा वीडियो जारी किया है. नए वीडियो में नकाबपोश शख्स भी खुद को विशाल सिंह बता रहा है. कारबाइन, विदेशी हथियार और गोलियों को रख कर वीडियो बना रहे शख्स ने रांची, रामगढ़, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, चतरा के कोयला व्यवसायियों और ट्रांसपोर्टरों को धमकी दी है कि वह पुलिस के हाथों में खेलना बंद कर दें.
अंतिम अल्टीमेटम का हवाला देते हुए कथित विशाल सिंह ने कहा है कि व्यवसायी सुजीत सिन्हा से मैनेज कर लें, दस दिनों के भीतर रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायियों और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां NIA की विशेष अदालत में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजीं गई
वरना पुलिस करेगी पंचनामा
कोयला कारोबारियों को धमकी देते हुए वीडियो में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों के भरोसे सुजीत सिन्हा गैंग के खिलाफ व्यवसायी उड़ रहे हैं, वही पुलिसकर्मी रंगदारी नहीं देने देने वाले व्यवसायियों के शव का पंचनामा करेंगे और लाशें गिनेंगे. वीडियो में व्यवसायियों को अंतिम चेतावनी देने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि कोयलांचल के लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ एरिया में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम कोल कारोबारियों को धमकी और वारदातों के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसआईटी गठित कर कोयलांचल में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने के लिए कई सक्रिय अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. वीडियो में धमकी देते हुए कहा गया है कि दो चार लोगों के जेल जाने से सुजीत सिन्हा के गैंग का कुछ भी नहीं बदलने वाला. सुजीत सिन्हा गैंग ने मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम कर रहीआधुनिक कंपनी के अधिकारियों को भी धमकी दी थी.
गिरफ्तारी के बाद अमन ने भी पुलिस को दी थी चुनौती
सुजीत सिन्हा गैंग के दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद थाना के हाजत से भागे अमन साव ने भी फेसबुक पोस्ट लिखकर पुलिस को चुनौती दी थी. अमन ने पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि पुलिस ने सहयोगी बता दो निर्दोष युवकों को जेल भेज दिया है. अमन ने आरोप लगाया था कि पुलिस फर्जी तरीके से हथियार प्लांट कर युवकों को जेल भेजती है.
खुल नहीं रहा थाना से फरार गैंगस्टर अमन साहू का राज
जमशेदपुर जेल से सुजीत सिन्हा को रिमांड पर पूछताक्ष के बाद सुजीत सिन्हा ने अमन के बारे में यह खुलासा किया था कि बड़कागांव थाना से फरार अमन साहू उसके नाम पर अपराध कर रहा है. थाना से भागने के लिए उसने पच्चीस लाख खर्च किए थे. इस बयान के बाद अमन को लेकर पुलिस खुद कठघरे में खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को अमन साव बड़कागांव थाना से फरार हो गया था. फरारी के बाद वह विदेश भाग गया. अमन विदेश में ही रहकर फेसबुक पर सक्रिय है. इस दौरान वह फेसबुक से लगातार पुलिस पर आरोप लगाते हुए तरह तरह के पोस्ट भी करता है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता साकेत सिंह ने फोन पर बताया कि जिस वीडियो को अपराधिक गिरोह ने जारी किया है, संभवत: वह पुराना है. विशाल सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वीडियो की जांच हो रही है.