रांची: राजधानी के नरकोपी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने नरकोपी थाना में एक मामला दर्ज कराया है. वहीं, नरकोपी पुलिस ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-पोड़ैयाहाट के जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म, थानेदार ने दी अजीब सलाह, एक्शन में आए एसपी
दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ शिवरात्रि का मेला देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले में नरकोपी पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.