ETV Bharat / state

झारखंड में एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म की घटना, रांची में लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप - रांची खबर

झारखंड में एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. एक मामला गुमला में, दूसरा मामला सिमडेगा में तीसरा मामला गढ़वा में, चौथा मामला गोड्डा और पांचवां मामला रांची में सामने आया है.

gang rape in ranchi
gang rape in ranchi
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:49 AM IST

रांची: झारखंड के अलग अलग जिलों में दुष्कर्म के मामले में लगातार बढ़ोतरी हुई है. गुमला में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले के सभी आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि राजधानी में भी एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया गया. रांची के नरकोपी में इन जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें- दो नाबालिग के साथ गैंगरेप, आज कोर्ट में पीड़िता का बयान होगा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

लिफ्ट देने के बहाने की अगवा

रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हरा पहाड़ पर नाबालिग छात्रा के साथ यह वारदात घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र आपने घर से जतरा मेला देखने के लिए निकली थी. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने एक पहाड़ पर ले गए. जहां पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग लड़की को छोड़कर मौके से सभी अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का शिकार होने के बाद नाबालिग लड़की बहदवास हो गई थी. किसी तरह वह पहाड़ से नीचे उतरी. इसके बाद वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई. नाबालिग के कपड़े भी फटे हुए थे. स्थिति देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरकोपी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में नाबालिग को रांची के सदर अस्पताल लायी, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मेहरमा ब्लॉक के होमगार्ड्स पर मूक बधिर से गैंगरेप का आरोप, रघुवर ने साधा सरकार पर निशाना

विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

जानकारी के अनुसार रविवार को नाबालिग लड़की जतरा मेला घूमने जा रही थी. इसी दौरान मुड़हरा पहाड़ से थोड़ा पहले वह बस से उतर गई. इसके बाद पैदल गांव में लगे जतरा मेला घूमने के लिए जाने लगी. उसी रास्ते से दोनों आरोपी भी बाइक से जतरा मेला देखने जा रहे थे. मुड़हरा पहाड़ के समीप जब नाबालिग पहुंची तो बाइक सवार उसे देखकर रूक गए. नाबालिग से पहले जान पहचान की. मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया. इसके बाद उसे बाइक पर जतरा मेला ले जाने के लिए लिफ्ट दिया. जैसे ही नाबालिग बाइक में बैठी, आरोपी उसे पहाड़ की तरफ ले गए. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पहाड़ के उपर नाबालिग को ले गए. इसके बाद दोनों बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने चचेरी बहन के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी

एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म के मामले

एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. एक मामला गुमला में, दूसरा मामला सिमडेगा में तीसरा मामला गढ़वा में, चौथा मामला गोड्डा और पांचवां मामला रांची में सामने आया है. गोड्डा के मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड्स पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला वारदात के वक्त प्रखंड कार्यालय के पास बकरी चराने गई थी. वह इशारों में हैवानियत की दास्तान बता रही है. मेहरमा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

गुमला में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गुमला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. मामला बिशुनपुर के गुरदरी थानाक्षेत्र का है. शुक्रवार की शाम दो बहने अपने चचेरे भाई के साथ दशहरा मेला देखकर लौट रही थी. तभी शाम के वक्त प्रेम नाम के युवक ने रास्ता रोका और छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उसने अन्य युवकों के साथ मिलकर बच्चियों के चचेरे भाई को पीटकर भगा दिया.

सिमडेगा में बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म

रिश्ते और समाज को शर्मसार करती एक घटना प्रकाश में आई है. सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी चचेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: झारखंड के अलग अलग जिलों में दुष्कर्म के मामले में लगातार बढ़ोतरी हुई है. गुमला में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले के सभी आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि राजधानी में भी एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया गया. रांची के नरकोपी में इन जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें- दो नाबालिग के साथ गैंगरेप, आज कोर्ट में पीड़िता का बयान होगा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

लिफ्ट देने के बहाने की अगवा

रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हरा पहाड़ पर नाबालिग छात्रा के साथ यह वारदात घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र आपने घर से जतरा मेला देखने के लिए निकली थी. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने एक पहाड़ पर ले गए. जहां पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग लड़की को छोड़कर मौके से सभी अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार दुष्कर्म का शिकार होने के बाद नाबालिग लड़की बहदवास हो गई थी. किसी तरह वह पहाड़ से नीचे उतरी. इसके बाद वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई. नाबालिग के कपड़े भी फटे हुए थे. स्थिति देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरकोपी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में नाबालिग को रांची के सदर अस्पताल लायी, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- मेहरमा ब्लॉक के होमगार्ड्स पर मूक बधिर से गैंगरेप का आरोप, रघुवर ने साधा सरकार पर निशाना

विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

जानकारी के अनुसार रविवार को नाबालिग लड़की जतरा मेला घूमने जा रही थी. इसी दौरान मुड़हरा पहाड़ से थोड़ा पहले वह बस से उतर गई. इसके बाद पैदल गांव में लगे जतरा मेला घूमने के लिए जाने लगी. उसी रास्ते से दोनों आरोपी भी बाइक से जतरा मेला देखने जा रहे थे. मुड़हरा पहाड़ के समीप जब नाबालिग पहुंची तो बाइक सवार उसे देखकर रूक गए. नाबालिग से पहले जान पहचान की. मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया. इसके बाद उसे बाइक पर जतरा मेला ले जाने के लिए लिफ्ट दिया. जैसे ही नाबालिग बाइक में बैठी, आरोपी उसे पहाड़ की तरफ ले गए. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पहाड़ के उपर नाबालिग को ले गए. इसके बाद दोनों बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने चचेरी बहन के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी

एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म के मामले

एक दिन में पांच सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. एक मामला गुमला में, दूसरा मामला सिमडेगा में तीसरा मामला गढ़वा में, चौथा मामला गोड्डा और पांचवां मामला रांची में सामने आया है. गोड्डा के मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड्स पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला वारदात के वक्त प्रखंड कार्यालय के पास बकरी चराने गई थी. वह इशारों में हैवानियत की दास्तान बता रही है. मेहरमा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.

गुमला में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गुमला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. मामला बिशुनपुर के गुरदरी थानाक्षेत्र का है. शुक्रवार की शाम दो बहने अपने चचेरे भाई के साथ दशहरा मेला देखकर लौट रही थी. तभी शाम के वक्त प्रेम नाम के युवक ने रास्ता रोका और छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उसने अन्य युवकों के साथ मिलकर बच्चियों के चचेरे भाई को पीटकर भगा दिया.

सिमडेगा में बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म

रिश्ते और समाज को शर्मसार करती एक घटना प्रकाश में आई है. सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी चचेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.