रांचीः धनबाद के सिंदरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक फूलचंद मंडल ने शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. राजधानी में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के समक्ष मंडल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. दरअसल सिंदरी से विधायक मंडल को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया. इस वजह से वह नाराज चल रहे थे.
यह भी पढ़ें- लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री
तीन बार सिंदरी से विधायक
फूलचंद मंडल तीन बार सिंदरी विधानसभा इलाके से विधायक रह चुके हैं. इस बार बीजेपी ने उनकी जगह इंद्रजीत महतो को टिकट दिया है. मंडल बीजेपी के दूसरे ऐसे निवर्तमान विधायक हैं, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर दूसरे दल का दामन थाम लिया है. इससे पहले छतरपुर से बीजेपी के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने आजसू की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं बीजेपी के प्रदेश में कद्दावर नेता और मंत्री सरयू राय ने भी शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि अब पार्टी का टिकट उन्हें नहीं चाहिए.