ETV Bharat / state

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास - REPUBLIC DAY CELEBRATIONS IN RANCHI

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार तिरंगा झंडा फहराएंगे.

Preparations for Republic Day celebrations
झांकी में हेमंत सोरेन की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 9:10 PM IST

रांची: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल संतोष गंगवार राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा झंडा फहराएंगे. रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं आज रात से ही मोरहाबादी मैदान दूधिया रौशनी ने सराबोर है.

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निकाले जाने वाली आकर्षक झांकियों के निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है. देर रात तक सभी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस बार अलग अलग विभागों की झांकियों को अलग अलग थीम पर बनाया गया है.

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी (Etv Bharat)

उग्रवाद और नशा मुक्त झारखंड की दिखेगी झलक

गृह-कार्य एवम आपदा विभाग की झांकी में जहां उग्रवाद मुक्त और नशा मुक्त झारखंड को प्रदर्शित किया गया है, झारखंड पुलिस द्वारा अफीम की खेती को नष्ट करने का दृश्य दिखाया गया है. वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की झांकी स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बिल्कुल वैसा ही बनाया गया है जैसा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी होगी. रांची के मोरहाबादी मैदान में आईपीआरडी की झांकी को स्वर्णिम झारखंड के रूप में दिखाया गया है, जिसमें रतन टाटा और धरती आबा की प्रतिमा के साथ साथ उद्योग धंधों को दिखाया गया है. परिवहन विभाग की ओर से बनाई जा रही झांकी में सड़क सुरक्षा का संदेश देती हुई झांकी होगी जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना कम होने को दिखाया जाएगा.

Preparations for Republic Day celebrations
स्वास्थ्य विभाग की झांकी (Etv Bharat)
रांची का सदर अस्पताल दिखेगा स्वास्थ्य विभाग की झांकी में

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो झांकी तैयार की जा रही है उसमें अबुआ स्वास्थ्य योजना. स्वास्थ्य झारखंड के साथ-साथ रांची के भव्य सदर अस्पताल की झलक भी लोग देख सकेंगे.

वन पर्यावरण विभाग की झांकी...जैव विविधता पर केन्द्रित

गणतंत्र दिवस परेड के बाद मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा तैयार कराई जा रही झांकी में जैव विविधता की झलक होगी.

Preparations for Republic Day celebrations
उग्रवाद मुक्त झारखंड की झांकी (Etv Bharat)
आकर्षण के केंद्र में होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी

हेमंत सरकार की बेहद लोकप्रिय और फ्लैगशिप 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' से आर्थिक रूप से सशक्त होती आधी आबादी को केंद्र में रखकर तैयार की जा रही महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी बेहद खास होने वाली है. इसमें योजना से लाभान्वित होती महिलाएं और उनकी खुशहाली को प्रदर्शित किया जाएगा.
इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकी भी बेहद खास होने वाली है.

ये भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, रांची और दुमका पर विशेष नजर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, परेड का हुआ फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

रांची: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल संतोष गंगवार राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा झंडा फहराएंगे. रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं आज रात से ही मोरहाबादी मैदान दूधिया रौशनी ने सराबोर है.

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान निकाले जाने वाली आकर्षक झांकियों के निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है. देर रात तक सभी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस बार अलग अलग विभागों की झांकियों को अलग अलग थीम पर बनाया गया है.

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी (Etv Bharat)

उग्रवाद और नशा मुक्त झारखंड की दिखेगी झलक

गृह-कार्य एवम आपदा विभाग की झांकी में जहां उग्रवाद मुक्त और नशा मुक्त झारखंड को प्रदर्शित किया गया है, झारखंड पुलिस द्वारा अफीम की खेती को नष्ट करने का दृश्य दिखाया गया है. वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की झांकी स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बिल्कुल वैसा ही बनाया गया है जैसा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी होगी. रांची के मोरहाबादी मैदान में आईपीआरडी की झांकी को स्वर्णिम झारखंड के रूप में दिखाया गया है, जिसमें रतन टाटा और धरती आबा की प्रतिमा के साथ साथ उद्योग धंधों को दिखाया गया है. परिवहन विभाग की ओर से बनाई जा रही झांकी में सड़क सुरक्षा का संदेश देती हुई झांकी होगी जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना कम होने को दिखाया जाएगा.

Preparations for Republic Day celebrations
स्वास्थ्य विभाग की झांकी (Etv Bharat)
रांची का सदर अस्पताल दिखेगा स्वास्थ्य विभाग की झांकी में

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो झांकी तैयार की जा रही है उसमें अबुआ स्वास्थ्य योजना. स्वास्थ्य झारखंड के साथ-साथ रांची के भव्य सदर अस्पताल की झलक भी लोग देख सकेंगे.

वन पर्यावरण विभाग की झांकी...जैव विविधता पर केन्द्रित

गणतंत्र दिवस परेड के बाद मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा तैयार कराई जा रही झांकी में जैव विविधता की झलक होगी.

Preparations for Republic Day celebrations
उग्रवाद मुक्त झारखंड की झांकी (Etv Bharat)
आकर्षण के केंद्र में होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी

हेमंत सरकार की बेहद लोकप्रिय और फ्लैगशिप 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' से आर्थिक रूप से सशक्त होती आधी आबादी को केंद्र में रखकर तैयार की जा रही महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी बेहद खास होने वाली है. इसमें योजना से लाभान्वित होती महिलाएं और उनकी खुशहाली को प्रदर्शित किया जाएगा.
इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झांकी भी बेहद खास होने वाली है.

ये भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, रांची और दुमका पर विशेष नजर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, परेड का हुआ फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.