रांचीः गणतंत्र दिवस को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य आयोजन राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान और दुमका में होगा. मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
इस मौके पर राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित झांकियां प्रदर्शित की जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई.
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद 11 झांकियों के अलावा 14 विभिन्न टुकड़ियों के साथ एक बैंड प्लाटून का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा. यातायात और सुरक्षा व्यवस्था इस दौरान व्यवस्थित रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंच चुके हैं और वहां गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है.
इधर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. विधानसभा परिसर में की जा रही तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव माणिक लाल हेंब्रम ने कहा कि पारंपरिक रूप से इस मौके पर स्पीकर महोदय के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उनका संबोधन होगा.
इधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे. इस मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे. राज्य सरकार के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, बोकारो और खूंटी में फुल ड्रेस रिहर्सल