ETV Bharat / state

रांची: 16 वर्षीय कोमल कुमारी तीन दिन से लापता, मानसिक रूप से है विक्षिप्त - रांची में 16 वर्षीय कोमल कुमारी लापता

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की कोमल कुमारी सोमवार से लापता है. लापता लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहीं लड़की के परिजनों की तरफ से नगड़ी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

from-three-days-minor-girl-is-missing-in-ranchi
16 वर्षीय लड़की लापता
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:17 AM IST

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराचौली गांव निवासी राजकिशोर गोप की 16 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी सोमवार से लापता हो गई है. कोमल के परिजनों ने बताया कि घर से ट्यूशन के लिए प्रेमनगर के लिए निकली थी, तब से लपता है. प्रत्येक दिन ट्यूशन के लिए कोमल के पिता राजकिशोर पहुंचाने के लिए जाया करते थे.


16 वर्षीय लड़की लापता
वहीं राजकिशोर खेत में काम करने चला गया. इस दौरान 3:00 बजे कोमल घर से अकेले पैदल अपना स्कूल बैग लेकर ट्यूशन के लिए निकल गई. वहीं शिक्षक ने बताया कि कोमल ट्यूशन के लिए आई ही नहीं. इसके बाद परिजन रिश्तेदारों वह कोमल की सहेलियों के यहां खोजबीन किया. कोमल वहां भी नहीं मिली.


इसे भी पढ़ें-पंचगव्य बना स्वावलंबन का आधार, गौ-पालन से हो रहा गांव का विकास


मानसिक रूप से विक्षिप्त है लापता लड़की
परिजनों ने बताया कि कोमल मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में कोमल के पिता राजकिशोर गोप ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराचौली गांव निवासी राजकिशोर गोप की 16 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी सोमवार से लापता हो गई है. कोमल के परिजनों ने बताया कि घर से ट्यूशन के लिए प्रेमनगर के लिए निकली थी, तब से लपता है. प्रत्येक दिन ट्यूशन के लिए कोमल के पिता राजकिशोर पहुंचाने के लिए जाया करते थे.


16 वर्षीय लड़की लापता
वहीं राजकिशोर खेत में काम करने चला गया. इस दौरान 3:00 बजे कोमल घर से अकेले पैदल अपना स्कूल बैग लेकर ट्यूशन के लिए निकल गई. वहीं शिक्षक ने बताया कि कोमल ट्यूशन के लिए आई ही नहीं. इसके बाद परिजन रिश्तेदारों वह कोमल की सहेलियों के यहां खोजबीन किया. कोमल वहां भी नहीं मिली.


इसे भी पढ़ें-पंचगव्य बना स्वावलंबन का आधार, गौ-पालन से हो रहा गांव का विकास


मानसिक रूप से विक्षिप्त है लापता लड़की
परिजनों ने बताया कि कोमल मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में कोमल के पिता राजकिशोर गोप ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.