रांचीः कोरोना संक्रमण के प्रकोप ने सभी त्योहारों और हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन यह महामारी दोस्तों के बीच के प्यार को प्रभावित नहीं कर सकी. दरअसल, कोरोना के बावजूद भी फ्रेंडशिप डे के दिन राजधानी में दोस्तों के बीच प्यार देखने को मिला. मास्क लगाकर दोस्त एक दूसरे से मिले और दोस्ती के दिन को सेलिब्रेट किया.
इसे भी पढ़ें- लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि, बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी किया याद
मास्क लगाकर मिले दोस्त
कोरोना महामारी के बावजूद राजधानी रांची में ऐसे ही दोस्तों का एक हुजूम देखने को मिला, जो कोरोना के भय को दरकिनार कर दोस्ती के रंग में डूबे दिखे. हालांकि तमाम दोस्तों ने मास्क लगाकर ही इस दोस्ती के दिन में भी एक दूसरे के साथ मुलाकात की. इनकी मानें तो दोस्ती के कई रंग है. दोस्ती कई तरीके से निभाई जा सकती है. अलग-अलग किस्मों के अलग-अलग दोस्त होते हैं, जो अपने तरीके से दोस्ती निभाते हैं.
मतलबी दोस्तों से रहे दूर
इस खास अवसर पर युवा 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे' इसे गुनगुनाते भी नजर आए. युवाओं की मानें तो मतलबी दोस्तों से दूर रहने की जरूरत है. पैसों के कारण जो दोस्त आपके नजदीक हो वैसे दोस्तों से दूरी बनाने की भी जरूरत है. इमोशनली आपके साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चले आप को समझे आप उनको समझे ऐसे दोस्त बनाने चाहिए.