रांची: अगस्त का पहला रविवार यानी कि फ्रेंडशिप डे 'दोस्ती का दिन' और दोस्ती के इस दिन को खास कौन नहीं बनाना चाहेगा. इस फ्रेंडशिप डे को लेकर आज के युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है. आज के युवाओं की इस उत्साह को देखते हुए बाजार भी अपनी तरह से पूरी तैयारी में रहता है कि इस मौके को कैसे भुनाया जाए. ऐसे में रांची भला कैसे पीछे रह सकती है. रांची के बाजार भी इस खास मौके को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं.
बाजार में मिल रहे हैे कई समान
फ्रेंडशिप डे को लेकर राजधानी रांची पूरी तरह तैयार है. गिफ्ट की दुकानों में युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग वैरायटी के समान मौजूद हैं. इसमें ग्रीटिंग्स, प्रिंटेड कॉफी मग, मैसेज कार्ड, फोटो कैलेंडर, फ्रेंडशिप बैंड के अलावे और भी कई तरह के गिफ्ट बाजार में उपलब्ध है.
फ्रेंडशिप बैंड की मांग सबसे ज्यादा
कई तरह के गिफ्ट बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन सबसे ज्यादा मांग फ्रेंडशिप बैंड की है. इसे ध्यान में रखते हुए लेदर से लेकर रबड़ के अलग-अलग किस्म के बैंड मार्केट में उपलब्ध है .10 से लेकर 500 रुपये तक के ब्रांड के बैंड बाजार में मिल रहे हैं.