ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Session: प्राइवेट यूनिवर्सिटी समेत कई विधेयक ध्वनिमत से पास, बीजेपी विधायकों ने किया वाक आउट

Jharkhand Assembly Monsoon Session
Jharkhand Assembly Monsoon Session
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 3:18 PM IST

15:14 August 02

झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2023 को प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने सभा पटल पर रखा. इस पर आजसू विधायक लंबोदर महतो और माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. कहा कि संशोधन के जरिए सरकार ने स्टांप शुल्क को ₹15 से बढ़ाकर ₹30 किया है. राज्य में 33,000 अधिवक्ता हैं. इससे अधिवक्ताओं के कल्याण मद में करीब 9 लाख जाएंगे. यह इतनी बड़ी राशि नहीं है जिससे राज्य सरकार अनुदान के रूप में ना दे पाए. इस संशोधन से यहां की गरीब जनता की जेब पर प्रभाव पड़ेगा.

विधायक विनोद सिंह ने कहा कि स्टांप शुल्क बढ़ाने के पक्ष में हूं. लेकिन संशोधन ऐसे समय में लाया गया जब इसे और समृद्ध करने की जरूरत है. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि अधिवक्ता के एक्सीडेंट या बीमारी से निधन पर कितनी राशि आश्रितों को मिलेगी. इसलिए पहले इस पर एक नियमावली बनाई जानी चाहिए. इसमें सरकार के अधिवक्ताओं के हित में कल्याण का दायरा बढ़ाना चाहिए. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 2018 में पारित संकल्प के आधार पर लाया गया है. अधिवक्ताओं के सुझाव के अनुरूप ही बिल लाया गया है. स्टांप शुल्क का पैसा अधिवक्ता ही देते हैं. इसलिए इसको पारित करने में कोई त्रुटि नहीं दिख रही है. इस आधार पर ध्वनि मत से प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया. झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक, 2023 ध्वनिमत से स्वीकृत.

सभा की कार्यवाही गुरुवार 3 अगस्त को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

14:49 August 02

कारखाना झारखंड (संशोधन) विधेयक, 2023 को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभा पटल पर रखा. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने इसे प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि देश में फैक्ट्री एक्ट, 1948 बना हुआ है, उसमें महिलाओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक 2023 में जो प्रस्ताव है उसके मुताबिक शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्लांट में महिलाएं काम कर सकती हैं. इसका मतलब है कि महिला वर्कर से 11 घंटे रात में काम लेने की तैयारी की जा रही है. यह संविधान का उल्लंघन है. इसका मतलब है कि यहां की सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है. जवाब में श्रम मंत्री ने कहा कि संविधान में समानता के अधिकार का जिक्र है. इसको महिलाओं के अवसर के रूप में देखना चाहिए. उस पर लंबोदर महतो ने तमिलनाडु उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने का सुझाव दिया। लेकिन ध्वनि मत से यह प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया. कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक 2023 ध्वनि मत से स्वीकृत.

14:46 August 02

सीबी रमण ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को आजसू विधायक लंबोदर महतो ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जो खुद बिल्डिंग बनाकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी चलाने की अनुमति दे रहा है. पता किया जाना चाहिए कि यूनिवर्सिटी का ट्रस्टी या एनजीओ कौन है. उन्होंने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय किसका है. उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के परिजनों की इसमें भूमिका है.

लंबोदर महतो ने आरोप लगाया कि इन नीजि विश्वविद्यालयों द्वारा पैसे लेकर डिग्रियां बांटी जा रहीं हैं. प्राइवेट विश्वविद्यालयों में गवर्नर को चांसलर के बजाय विजिटर के रूप में ट्रीट किया जाता है. कई यूनिवर्सिटी एक कमरे में चल रहे हैं. उनके पास संसाधन भी नहीं होते. एक या दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी को छोड़कर ज्यादातर यूनिवर्सिटी यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रोफ़ेसर को 10 से 15 हजार रुपए दिए जाते हैं. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विधेयक लाने से पहले सारी प्रक्रिया पूरी की गई है.‌ यह विश्वविद्यालय इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप हंड्रेड में आता है. इसलिए इस बिल को प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है. ध्वनि मत से सीबी रमण ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 स्वीकृत.

14:25 August 02

व्यवस्था के तहत विनोद सिंह ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूर्व में मॉब लिंचिंग, स्थानीयता, आरक्षण समेत कई बिल पास करा कर भेजा गया था. सभी विधेयकों की क्या स्थिति है.

14:24 August 02

आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को ध्वनि मत से स्वीकृत. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिल की कॉपी पर आरोग्यम की जगह अरोग्यम हो गया है. उस त्रुटि को सुधार दिया जाए

14:18 August 02

भाजपा विधायकों ने सदन से किया वाकआउट

14:18 August 02

आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सदन में पेश. लंबोदर महतो ने कुछ सुझाव के साथ बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर पिछले दिनों इसी सदन से एक जांच समिति बनी थी. जांच समिति का अभी तक प्रतिवेदन समर्पित नहीं हो पाया है. तब आरोप लगे थे कि ज्यादातर विश्वविद्यालय शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार ही विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए विधेयक लाया गया है. इसलिए इसको प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है.

14:14 August 02

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही फिर से शुरु

13:06 August 02

ध्यानाकर्षण के दौरान लोबिन हेंब्रम ने सदन से अपनी सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं जल जंगल की लड़ाई हमेशा से लड़ता रहा हूं. हमारे जिले में अवैध माइनिंग हो रही है. इसके खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसको लेकर मैंने डीजीपी और केंद्र को भी पत्र भेजा है लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चिंता की बात है कि अवैध माइनिंग से जुड़े लोग घरों में घुसकर गोली मार दिया करते हैं, इसलिए मेरी जान को भी खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद मेरी सुरक्षा हटा दी गई है. आप कस्टोडियन हैं लिहाजा मुझे सुरक्षा दिलाएं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तो वह केंद्र के पास जाएंगे.

13:02 August 02

सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित

13:00 August 02

लंबोदर महतो, जेपी पटेल और अनंत ओझा ने लाया कार्य स्थगन. स्पीकर ने लंबोदर महतो और अनंत ओझा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को पढ़ा. उन्होंने कहा कि चूंकि जेपी पटेल वेल में मौजूद हैं, इसलिए उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव को नहीं पढ़ा जा सकता. अनंत ओझा ने सुखाड़ के हालात का हवाला देते हुए कार्य स्थगन लाया था. इस पर स्पीकर ने कहा कि अभी यह अनुमान पर आधारित है, इसलिए उसे अमान्य करार दिया.

12:55 August 02

वेल में आकर कार्य स्थगन की मांग कर रहे हैं भाजपा के विधायक. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने ध्यानाकर्षण की सूचना लेने के लिए पुकारा.

12:54 August 02

भाजपा विधायकों ने 'सरकार निकम्मी है' के नारे वेल में लगाए

12:40 August 02

शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं. शून्यकाल के दौरान फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

12:40 August 02

हंगामे की वजह से दो बार स्थगन के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

11:43 August 02

हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12: 30 बजे तक स्थगित

11:42 August 02

पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी बढ़ी. दोनों तरफ से विधायक वेल में पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. ढुल्लू महतो द्वारा उंगली दिखाए जाने के विरोध में सत्तापक्ष के विधायक वेल में पहुंचे और कहा- गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

11:42 August 02

प्रश्नकाल के दौरान प्रथम स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:20 August 02

हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 20 मिनट तक के लिए स्थगित.

11:19 August 02

प्रश्नकाल के दौरान फिर हंगामा. अपनी मांगों को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. रिपोर्टिंग टेबल के पास भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने एक दूसरे को उंगली दिखाई. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा उंगली नहीं दिखाया जा सकता सदन में.

11:19 August 02

मथुरा प्रसाद ने व्यवस्था के तहत कहा कि मध्र प्रदेश में दलित पर पेशाब किया गया था. उस पर निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए.

11:07 August 02

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

11:05 August 02

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही. आज आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सभा पटल पर रखा जाएगा.

10:52 August 02

विधानसभा के बाहर इंडिया दलों का प्रदर्शन. 2022-23 में राज्य में सुखाड़ के राहत के रूप में सिर्फ 502 करोड़ रुपये खर्च करने की केंद्र से मिली अनुमति का विरोध.

10:48 August 02

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में प्रतियोगी परीक्षा में कदाचार रोकने सहित विभिन्न बिल पर आज चर्चा होगी. इसके अलावे प्रश्नकाल के जरिए विपक्ष सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधेगा.

15:14 August 02

झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2023 को प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने सभा पटल पर रखा. इस पर आजसू विधायक लंबोदर महतो और माले विधायक विनोद सिंह ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. कहा कि संशोधन के जरिए सरकार ने स्टांप शुल्क को ₹15 से बढ़ाकर ₹30 किया है. राज्य में 33,000 अधिवक्ता हैं. इससे अधिवक्ताओं के कल्याण मद में करीब 9 लाख जाएंगे. यह इतनी बड़ी राशि नहीं है जिससे राज्य सरकार अनुदान के रूप में ना दे पाए. इस संशोधन से यहां की गरीब जनता की जेब पर प्रभाव पड़ेगा.

विधायक विनोद सिंह ने कहा कि स्टांप शुल्क बढ़ाने के पक्ष में हूं. लेकिन संशोधन ऐसे समय में लाया गया जब इसे और समृद्ध करने की जरूरत है. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि अधिवक्ता के एक्सीडेंट या बीमारी से निधन पर कितनी राशि आश्रितों को मिलेगी. इसलिए पहले इस पर एक नियमावली बनाई जानी चाहिए. इसमें सरकार के अधिवक्ताओं के हित में कल्याण का दायरा बढ़ाना चाहिए. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 2018 में पारित संकल्प के आधार पर लाया गया है. अधिवक्ताओं के सुझाव के अनुरूप ही बिल लाया गया है. स्टांप शुल्क का पैसा अधिवक्ता ही देते हैं. इसलिए इसको पारित करने में कोई त्रुटि नहीं दिख रही है. इस आधार पर ध्वनि मत से प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया. झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक, 2023 ध्वनिमत से स्वीकृत.

सभा की कार्यवाही गुरुवार 3 अगस्त को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

14:49 August 02

कारखाना झारखंड (संशोधन) विधेयक, 2023 को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभा पटल पर रखा. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने इसे प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि देश में फैक्ट्री एक्ट, 1948 बना हुआ है, उसमें महिलाओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक 2023 में जो प्रस्ताव है उसके मुताबिक शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्लांट में महिलाएं काम कर सकती हैं. इसका मतलब है कि महिला वर्कर से 11 घंटे रात में काम लेने की तैयारी की जा रही है. यह संविधान का उल्लंघन है. इसका मतलब है कि यहां की सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है. जवाब में श्रम मंत्री ने कहा कि संविधान में समानता के अधिकार का जिक्र है. इसको महिलाओं के अवसर के रूप में देखना चाहिए. उस पर लंबोदर महतो ने तमिलनाडु उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने का सुझाव दिया। लेकिन ध्वनि मत से यह प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया. कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक 2023 ध्वनि मत से स्वीकृत.

14:46 August 02

सीबी रमण ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को आजसू विधायक लंबोदर महतो ने प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जो खुद बिल्डिंग बनाकर प्राइवेट यूनिवर्सिटी चलाने की अनुमति दे रहा है. पता किया जाना चाहिए कि यूनिवर्सिटी का ट्रस्टी या एनजीओ कौन है. उन्होंने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय किसका है. उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के परिजनों की इसमें भूमिका है.

लंबोदर महतो ने आरोप लगाया कि इन नीजि विश्वविद्यालयों द्वारा पैसे लेकर डिग्रियां बांटी जा रहीं हैं. प्राइवेट विश्वविद्यालयों में गवर्नर को चांसलर के बजाय विजिटर के रूप में ट्रीट किया जाता है. कई यूनिवर्सिटी एक कमरे में चल रहे हैं. उनके पास संसाधन भी नहीं होते. एक या दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी को छोड़कर ज्यादातर यूनिवर्सिटी यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रोफ़ेसर को 10 से 15 हजार रुपए दिए जाते हैं. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विधेयक लाने से पहले सारी प्रक्रिया पूरी की गई है.‌ यह विश्वविद्यालय इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप हंड्रेड में आता है. इसलिए इस बिल को प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है. ध्वनि मत से सीबी रमण ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 स्वीकृत.

14:25 August 02

व्यवस्था के तहत विनोद सिंह ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूर्व में मॉब लिंचिंग, स्थानीयता, आरक्षण समेत कई बिल पास करा कर भेजा गया था. सभी विधेयकों की क्या स्थिति है.

14:24 August 02

आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 को ध्वनि मत से स्वीकृत. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिल की कॉपी पर आरोग्यम की जगह अरोग्यम हो गया है. उस त्रुटि को सुधार दिया जाए

14:18 August 02

भाजपा विधायकों ने सदन से किया वाकआउट

14:18 August 02

आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सदन में पेश. लंबोदर महतो ने कुछ सुझाव के साथ बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर पिछले दिनों इसी सदन से एक जांच समिति बनी थी. जांच समिति का अभी तक प्रतिवेदन समर्पित नहीं हो पाया है. तब आरोप लगे थे कि ज्यादातर विश्वविद्यालय शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार ही विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए विधेयक लाया गया है. इसलिए इसको प्रवर समिति को भेजने का कोई औचित्य नहीं है.

14:14 August 02

भोजनावकाश के बाद सभा की कार्यवाही फिर से शुरु

13:06 August 02

ध्यानाकर्षण के दौरान लोबिन हेंब्रम ने सदन से अपनी सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं जल जंगल की लड़ाई हमेशा से लड़ता रहा हूं. हमारे जिले में अवैध माइनिंग हो रही है. इसके खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसको लेकर मैंने डीजीपी और केंद्र को भी पत्र भेजा है लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चिंता की बात है कि अवैध माइनिंग से जुड़े लोग घरों में घुसकर गोली मार दिया करते हैं, इसलिए मेरी जान को भी खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद मेरी सुरक्षा हटा दी गई है. आप कस्टोडियन हैं लिहाजा मुझे सुरक्षा दिलाएं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तो वह केंद्र के पास जाएंगे.

13:02 August 02

सभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित

13:00 August 02

लंबोदर महतो, जेपी पटेल और अनंत ओझा ने लाया कार्य स्थगन. स्पीकर ने लंबोदर महतो और अनंत ओझा के कार्य स्थगन प्रस्ताव को पढ़ा. उन्होंने कहा कि चूंकि जेपी पटेल वेल में मौजूद हैं, इसलिए उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव को नहीं पढ़ा जा सकता. अनंत ओझा ने सुखाड़ के हालात का हवाला देते हुए कार्य स्थगन लाया था. इस पर स्पीकर ने कहा कि अभी यह अनुमान पर आधारित है, इसलिए उसे अमान्य करार दिया.

12:55 August 02

वेल में आकर कार्य स्थगन की मांग कर रहे हैं भाजपा के विधायक. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने ध्यानाकर्षण की सूचना लेने के लिए पुकारा.

12:54 August 02

भाजपा विधायकों ने 'सरकार निकम्मी है' के नारे वेल में लगाए

12:40 August 02

शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही हैं. शून्यकाल के दौरान फिर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

12:40 August 02

हंगामे की वजह से दो बार स्थगन के बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

11:43 August 02

हंगामे को देखते हुए सभा की कार्यवाही 12: 30 बजे तक स्थगित

11:42 August 02

पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी बढ़ी. दोनों तरफ से विधायक वेल में पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू की. ढुल्लू महतो द्वारा उंगली दिखाए जाने के विरोध में सत्तापक्ष के विधायक वेल में पहुंचे और कहा- गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

11:42 August 02

प्रश्नकाल के दौरान प्रथम स्थगन के बाद सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

11:20 August 02

हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 20 मिनट तक के लिए स्थगित.

11:19 August 02

प्रश्नकाल के दौरान फिर हंगामा. अपनी मांगों को लेकर वेल में पहुंचे भाजपा विधायक. रिपोर्टिंग टेबल के पास भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने एक दूसरे को उंगली दिखाई. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा उंगली नहीं दिखाया जा सकता सदन में.

11:19 August 02

मथुरा प्रसाद ने व्यवस्था के तहत कहा कि मध्र प्रदेश में दलित पर पेशाब किया गया था. उस पर निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए.

11:07 August 02

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

11:05 August 02

थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही. आज आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 सभा पटल पर रखा जाएगा.

10:52 August 02

विधानसभा के बाहर इंडिया दलों का प्रदर्शन. 2022-23 में राज्य में सुखाड़ के राहत के रूप में सिर्फ 502 करोड़ रुपये खर्च करने की केंद्र से मिली अनुमति का विरोध.

10:48 August 02

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में प्रतियोगी परीक्षा में कदाचार रोकने सहित विभिन्न बिल पर आज चर्चा होगी. इसके अलावे प्रश्नकाल के जरिए विपक्ष सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधेगा.

Last Updated : Aug 2, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.