रांची: आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम ने डेली रूटीन चेकिंग के दौरान चार नाबालिक बच्चों को हटिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. यह बच्चे घर से भागकर स्टेशन पहुंचे थे और किसी भी ट्रेन में सवार होकर भागना चाहते थे.
चार नाबालिक बच्चे बरामद
हटिया रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट पर रात को ही इन बच्चों से पूछताछ की गई, तो बच्चों ने सही जवाब नहीं दिया. हालांकि कड़ाई से पूछताछ करने पर एक बच्चों ने पिता का नाम और कहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे इसकी जानकारी दी. मौके पर एक नाबालिग बच्चे का पिता वहां पहुंचा और कहा कि यह बच्चे एक ही मोहल्ले के हैं. सभी धुर्वा के रहने वाले है और एक साथ घर से योजना बनाकर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. मौके पर आरपीएफ की टीम ने बॉन्ड भरा कर चारों बच्चों को सुबह उनके अभिभावकों के साथ जाने दिया गया.
इसे भी पढ़ें-साइकिल चलाते दिखे केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, बबूआन मटका चाय वाले के यहां ली चाय की चुस्की
मुरी रेलवे स्टेशन पर चला जागरूकता अभियान
वहीं, दूसरी और मुरी रेलवे स्टेशन पर मेरी सहेली की टीम की ओर से यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. यात्रियों को मेरी सहेली टीम से कैसे सहयोग लेना है, किस नंबर पर कॉल करना है, आपात स्थिति या ट्रेन में कोई घटना होने पर किस तरीके से आरपीएफ को सूचित करना है. ये तमाम जानकारियां दी गई.