ETV Bharat / state

सीपी सिंह ने विश्व रक्तदाता दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ के बांधे पुल, जानें क्यों - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को झारखंड के सियासी गलियारे का अलग अंदाज दिखा. रांची, हजारीबाग समेत राज्य के पांच जिलों के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमकर तारीफ की.

Foundation Stone of Blood Component Separation Unit in jharkhand on World Blood Donor Day
रांची, हजारीबाग समेत राज्य के पांच जिलों के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:34 PM IST

रांचीः विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को झारखंड के सियासी गलियारे का अलग अंदाज दिखा. झारखंड के ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने के लिए सोमवार 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 05 जिलों ( रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू और धनबाद) के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संकल्प है कि वह राज्य में खून की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह से सलाह मांगी तो सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.

Foundation Stone of Blood Component Separation Unit in jharkhand on World Blood Donor Day
विश्व रक्तदाता दिवस पर शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया

ये भी पढ़ें-झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचने वाले हैं रांची, लौटने से पहले चेन्नई में अपने चिकित्सकों से की मुलाकात

सभी जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. आज कुछ जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट निर्माण के लिए शिलान्यास किया है. सभी जिलों में इस तरह की व्यवस्था सरकार कराएगी. इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी न हो और किसी की मृत्यु का कारण खून की कमी न बने.

भाजपा विधायक सीपी सिंह को वरिष्ठ बता मुख्यमंत्री ने मांगी सलाह

ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक सीपी सिंह को वरिष्ठ नेता बताते हुए ब्लड बैंक और ब्लड उपलब्धता को लेकर सलाह मांगी तो सीपी सिंह ने सीएम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जनता के हित के लिए और बेहतर काम करें तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर वह पूरी मदद करेंगे. सीपी सिंह ने कहा कि समय पर रक्त मिले इसकी व्यवस्था हो.


रक्तदान के लिए कैलेंडर जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को आज रक्तदान के लिए कैलेंडर जारी किया है. विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर सुरक्षित रक्तदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करने में जुटी है, जिससे ऑनलाइन जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. यह तभी संभव है, जब हम मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए रक्तदान करेंगे.

Foundation Stone of Blood Component Separation Unit in jharkhand on World Blood Donor Day
रांची में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एकराय

आधी आबादी में एनीमिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की महिलाओं और युवतियों में खून की कमी पाई जाती है. सरकार इस कमी को दूर करने के प्रयास में जुटी है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी दानों से बड़ा रक्तदान है. रक्त का विकल्प अब तक नहीं मिला है. इसलिए इसे महादान की श्रेणी में रखा गया है. शरीर में रक्त का बनना अनवरत प्रक्रिया है. समय-समय पर अगर हम रक्तदान करते हैं तो रक्तदाता स्वस्थ रहता है.

रक्तदान करना चाहिएः बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है. इंसान ही इंसान को खून उपलब्ध कराता है, अभी तक इसका अन्य विकल्प नहीं है. राज्य के विभिन्न जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा. शरीर के लिए रक्तदान अनिवार्य है. इससे शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होता है.

रांचीः विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को झारखंड के सियासी गलियारे का अलग अंदाज दिखा. झारखंड के ब्लड बैंकों में खून की कमी को दूर करने के लिए सोमवार 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 05 जिलों ( रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू और धनबाद) के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संकल्प है कि वह राज्य में खून की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह से सलाह मांगी तो सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की.

Foundation Stone of Blood Component Separation Unit in jharkhand on World Blood Donor Day
विश्व रक्तदाता दिवस पर शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया

ये भी पढ़ें-झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचने वाले हैं रांची, लौटने से पहले चेन्नई में अपने चिकित्सकों से की मुलाकात

सभी जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपेरेशन यूनिट की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है. आज कुछ जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट निर्माण के लिए शिलान्यास किया है. सभी जिलों में इस तरह की व्यवस्था सरकार कराएगी. इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी न हो और किसी की मृत्यु का कारण खून की कमी न बने.

भाजपा विधायक सीपी सिंह को वरिष्ठ बता मुख्यमंत्री ने मांगी सलाह

ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक सीपी सिंह को वरिष्ठ नेता बताते हुए ब्लड बैंक और ब्लड उपलब्धता को लेकर सलाह मांगी तो सीपी सिंह ने सीएम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जनता के हित के लिए और बेहतर काम करें तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर वह पूरी मदद करेंगे. सीपी सिंह ने कहा कि समय पर रक्त मिले इसकी व्यवस्था हो.


रक्तदान के लिए कैलेंडर जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को आज रक्तदान के लिए कैलेंडर जारी किया है. विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर सुरक्षित रक्तदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करने में जुटी है, जिससे ऑनलाइन जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. यह तभी संभव है, जब हम मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए रक्तदान करेंगे.

Foundation Stone of Blood Component Separation Unit in jharkhand on World Blood Donor Day
रांची में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एकराय

आधी आबादी में एनीमिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की महिलाओं और युवतियों में खून की कमी पाई जाती है. सरकार इस कमी को दूर करने के प्रयास में जुटी है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी दानों से बड़ा रक्तदान है. रक्त का विकल्प अब तक नहीं मिला है. इसलिए इसे महादान की श्रेणी में रखा गया है. शरीर में रक्त का बनना अनवरत प्रक्रिया है. समय-समय पर अगर हम रक्तदान करते हैं तो रक्तदाता स्वस्थ रहता है.

रक्तदान करना चाहिएः बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है. इंसान ही इंसान को खून उपलब्ध कराता है, अभी तक इसका अन्य विकल्प नहीं है. राज्य के विभिन्न जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा. शरीर के लिए रक्तदान अनिवार्य है. इससे शरीर में सकारात्मक परिवर्तन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.