ETV Bharat / state

पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी को आवास खाली करवाने को लेकर दी जा रही धमकी, सरकार पर लगाया मानहानि का आरोप

पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर मानहानि का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार और उनके पदाधिकारियों द्वारा अखबारों, न्यूज चैनल, वेब मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी दी जा रही है, जो कहीं से भी जायज नहीं है.

Former sports minister is being threatened for evacuating house in ranchi
पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार को आवास खाली करवाने को लेकर दी जा रही धमकी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:09 PM IST

रांची: पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर मानहानि का आरोप लगाया है. साथ ही विभिन्न माध्यमों के जरिए घर खाली करने को लेकर चेतावनी देने की बात भी कही गई है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी का कहना है कि धुर्वा सेक्टर 3 में उनके लिए आवंटित आवास को दुरुस्त कर राज्य सरकार जब आवंटित कर देगी. उसके 24 घंटे के अंदर वे खुद वर्तमान सरकारी आवास खाली कर देंगे, लेकिन राज्य सरकार बेवजह चेतावनी या धमकी भरे लहजे में संदेश उन्हें नहीं दे. राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा 14 फरवरी 2020 को ही धुर्वा सेक्टर -3 F-25 रघुवर सरकार में खेल मंत्री रहे विधायक अमर कुमार बाउरी को आवंटित किया गया था. लेकिन 16 जून 2020 तक इस आवंटित आवास को विभाग द्वारा खाली करवाकर हस्तांतरित नहीं किया गया है.

इसके बावजूद झारखंड पुलिस के सहयोग से भवन निर्माण विभाग ने वर्तमान आवास को विधायक अमर बाउरी से खाली करने को लेकर चेतावनी दी जा रही है. इस मामले को लेकर पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कड़े लहजे में हेमंत सरकार से कहा है कि वह राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जीते हुए विधायक हैं. ऐसे में इस तरह मानहानि राज्य सरकार नहीं कर सकती है. उनके आवंटित आवास में मरम्मत का कार्य चल रहा है. 30 जून 2020 को भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि आवंटित आवास के सभी बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है. इसे अविलंब ठीक करवाया जाए, लेकिन अभी तक इस पत्र के आलोक में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: JAC करेगा फेल छात्रों के लिए 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का आयोजन, 6 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म

ऐसे में सरकार और उनके पदाधिकारियों द्वारा अखबारों न्यूज चैनल, वेब मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी दी जा रही है, जो कहीं से भी जायज नहीं है. अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि वह कोई हारे हुए विधायक नहीं हैं. पूर्व की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार और उनके पदाधिकारी को लगता है कि वह ताकत के बल पर घर खाली करवा सकते हैं, तो करवा लें और उनका सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल दें. उन्होंने कहा है कि जो आवास उनके लिए आवंटित किया गया है, उस आवास को दुरुस्त कर उन्हें विभाग हैंड ओवर करे. 24 घंटे के अंदर में सरकारी आवास खाली कर देंगे. इस मामले को लेकर विधायक अमर कुमार बाउरी ने भवन निर्माण विभाग और डीसी रांची को भी प्रतिलिपि भेजी है.

रांची: पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर मानहानि का आरोप लगाया है. साथ ही विभिन्न माध्यमों के जरिए घर खाली करने को लेकर चेतावनी देने की बात भी कही गई है. भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी का कहना है कि धुर्वा सेक्टर 3 में उनके लिए आवंटित आवास को दुरुस्त कर राज्य सरकार जब आवंटित कर देगी. उसके 24 घंटे के अंदर वे खुद वर्तमान सरकारी आवास खाली कर देंगे, लेकिन राज्य सरकार बेवजह चेतावनी या धमकी भरे लहजे में संदेश उन्हें नहीं दे. राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा 14 फरवरी 2020 को ही धुर्वा सेक्टर -3 F-25 रघुवर सरकार में खेल मंत्री रहे विधायक अमर कुमार बाउरी को आवंटित किया गया था. लेकिन 16 जून 2020 तक इस आवंटित आवास को विभाग द्वारा खाली करवाकर हस्तांतरित नहीं किया गया है.

इसके बावजूद झारखंड पुलिस के सहयोग से भवन निर्माण विभाग ने वर्तमान आवास को विधायक अमर बाउरी से खाली करने को लेकर चेतावनी दी जा रही है. इस मामले को लेकर पूर्व खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कड़े लहजे में हेमंत सरकार से कहा है कि वह राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जीते हुए विधायक हैं. ऐसे में इस तरह मानहानि राज्य सरकार नहीं कर सकती है. उनके आवंटित आवास में मरम्मत का कार्य चल रहा है. 30 जून 2020 को भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि आवंटित आवास के सभी बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है. इसे अविलंब ठीक करवाया जाए, लेकिन अभी तक इस पत्र के आलोक में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: JAC करेगा फेल छात्रों के लिए 8वीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का आयोजन, 6 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म

ऐसे में सरकार और उनके पदाधिकारियों द्वारा अखबारों न्यूज चैनल, वेब मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी दी जा रही है, जो कहीं से भी जायज नहीं है. अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि वह कोई हारे हुए विधायक नहीं हैं. पूर्व की सरकार में मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार और उनके पदाधिकारी को लगता है कि वह ताकत के बल पर घर खाली करवा सकते हैं, तो करवा लें और उनका सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल दें. उन्होंने कहा है कि जो आवास उनके लिए आवंटित किया गया है, उस आवास को दुरुस्त कर उन्हें विभाग हैंड ओवर करे. 24 घंटे के अंदर में सरकारी आवास खाली कर देंगे. इस मामले को लेकर विधायक अमर कुमार बाउरी ने भवन निर्माण विभाग और डीसी रांची को भी प्रतिलिपि भेजी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.