ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई भाजपा में शामिल, कहा- BJP के कारण ही मिली थी पहचान

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई भाजपा में शामिल हो गए हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर भारतीय आजाद सेना के टिकट पर मझगांव से चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें पराजय का मूंह देखना पड़ा था.

Former minister Badkunwar Gagrai joins BJP
Former minister Badkunwar Gagrai joins BJP
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:14 PM IST

रांची: पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई घर वापसी करते हुए सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये हैं. प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह में पूर्व मंत्री एवं कोल्हान के नेता बड़कुंवर गागराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और बाबुलाल मरांडी ने बड़कुंवर गागराई को पार्टी का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि बड़कुंवर गागराई पार्टी के पुराने सिपाही रहे हैं. भाजपा से विधायक एवं मंत्री बनकर राज्य की सेवा में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में पुनर्वापसी से मजबूती प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, झारखंड में कानून का नाम नहींः दीपक प्रकाश


2019 में भारतीय आजाद सेना से लड़े थे विधानसभा चुनाव: भाजपा के विधायक और मंत्री बने बड़कुंवर गागराई 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर भारतीय आजाद सेना के टिकट पर मझगांव से चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें पराजय का मूंह देखना पड़ा था. 2009 में भाजपा से जीत दर्ज करने के बाद बड़कुंवर गागराई मंत्री भी बने. एक बार फिर भाजपा में शामिल होने प्रदेश कार्यालय आये पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया.

बड़कुंवर गागराई ने कहा कि उन्हें जो भी पहचान मिली वह भारतीय जनता पार्टी के कारण ही मिली थी. 2019 विधानसभा चुनाव के वक्त किसी कारणवश वह पार्टी से अलग हो गए थे लेकिन घर वापसी कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे.

रांची: पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई घर वापसी करते हुए सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये हैं. प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह में पूर्व मंत्री एवं कोल्हान के नेता बड़कुंवर गागराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और बाबुलाल मरांडी ने बड़कुंवर गागराई को पार्टी का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि बड़कुंवर गागराई पार्टी के पुराने सिपाही रहे हैं. भाजपा से विधायक एवं मंत्री बनकर राज्य की सेवा में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में पुनर्वापसी से मजबूती प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, झारखंड में कानून का नाम नहींः दीपक प्रकाश


2019 में भारतीय आजाद सेना से लड़े थे विधानसभा चुनाव: भाजपा के विधायक और मंत्री बने बड़कुंवर गागराई 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर भारतीय आजाद सेना के टिकट पर मझगांव से चुनाव लड़े थे. हालांकि इस चुनाव में उन्हें पराजय का मूंह देखना पड़ा था. 2009 में भाजपा से जीत दर्ज करने के बाद बड़कुंवर गागराई मंत्री भी बने. एक बार फिर भाजपा में शामिल होने प्रदेश कार्यालय आये पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया.

बड़कुंवर गागराई ने कहा कि उन्हें जो भी पहचान मिली वह भारतीय जनता पार्टी के कारण ही मिली थी. 2019 विधानसभा चुनाव के वक्त किसी कारणवश वह पार्टी से अलग हो गए थे लेकिन घर वापसी कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.