ETV Bharat / state

मेडिकल छात्रों के पक्ष में रघुवर दास, नामांकन में छूट देने का किया आग्रह

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:52 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छूट देने का आग्रह किया है.

former-cm-raghuvar-das-stood-in-favor-of-medical-students-of-jharkhand
मेडिकल छात्रों के पक्ष में खड़े हुए रघुवर दास

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात की. उन्होंने झारखंड में मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छूट देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं लेकिन पिछले एक साल में राज्य सरकार ने कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया है. इसकी वजह से नेशनल मेडिकल कमीशन ने नामांकन की अनुमति नहीं दी है. इससे झारखंड के छात्रों का भविष्य अधर में है.

झारखंड के छात्रों के लिए छूट की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से आग्रह किया कि विशेष परिस्थिति में झारखंड के छात्रों के लिए यह छूट दी जाए. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटों के लिए नामांकन हो सकेगा. उनसे राज्य के मेडिकल के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया. छात्रों ने बताया कि पहले भी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण एमसीआई ने राज्य के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर रोक लगायी थी, तब की तत्कालीन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गयी और तीन महीने में शर्तों को पूरा करने के आलोक में नामांकन की अनुमति दी. इसके बाद राज्य में सरकार बदल गयी, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन शर्तों को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. इससे इस साल भी नामांकन पर रोक लग गयी है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता से फोन पर की बातचीत

रघुवर दास ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार से टेलीफोन पर बात कर मामले को फिर से उच्चतम न्यायालय में ले जाने को कहा है. इस बार राज्य सरकार बात नहीं मानती है, तो छात्रों की ओर से याचिका दायर करवाई जायेगी. प्रतिनिधिमंडल ने रघुवर दास के प्रयास के लिए उनको धन्यवाद दिया है. इस दौरान रांची के सांसद संजय सेठ, छात्र विशाल कुवंर, गौरव, प्रियांषु कुमारी, प्रेरणा, रानी समेत अन्य छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात की. उन्होंने झारखंड में मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छूट देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं लेकिन पिछले एक साल में राज्य सरकार ने कुछ शर्तों को पूरा नहीं किया है. इसकी वजह से नेशनल मेडिकल कमीशन ने नामांकन की अनुमति नहीं दी है. इससे झारखंड के छात्रों का भविष्य अधर में है.

झारखंड के छात्रों के लिए छूट की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से आग्रह किया कि विशेष परिस्थिति में झारखंड के छात्रों के लिए यह छूट दी जाए. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटों के लिए नामांकन हो सकेगा. उनसे राज्य के मेडिकल के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया. छात्रों ने बताया कि पहले भी शर्ते पूरी नहीं करने के कारण एमसीआई ने राज्य के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर रोक लगायी थी, तब की तत्कालीन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गयी और तीन महीने में शर्तों को पूरा करने के आलोक में नामांकन की अनुमति दी. इसके बाद राज्य में सरकार बदल गयी, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन शर्तों को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. इससे इस साल भी नामांकन पर रोक लग गयी है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी

उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता से फोन पर की बातचीत

रघुवर दास ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार से टेलीफोन पर बात कर मामले को फिर से उच्चतम न्यायालय में ले जाने को कहा है. इस बार राज्य सरकार बात नहीं मानती है, तो छात्रों की ओर से याचिका दायर करवाई जायेगी. प्रतिनिधिमंडल ने रघुवर दास के प्रयास के लिए उनको धन्यवाद दिया है. इस दौरान रांची के सांसद संजय सेठ, छात्र विशाल कुवंर, गौरव, प्रियांषु कुमारी, प्रेरणा, रानी समेत अन्य छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.