हजारीबाग, बड़कागांवः जिले के बड़कागांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को आजसू पार्टी का बड़कागांव विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के जिस नेता में झारखंड की सोच नहीं है, वह नेता राज्य की भला नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि झारखंड में जमीन लूटी जा रही और मालिक घट रहे हैं. सुदेश महतो ने कहा कि 33 रुपये प्रतिदिन देने से महिलाओं को सम्मान नहीं मिल सकता है. एनडीए सरकार ने पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर सम्मान देने का काम किया है.
झारखंड में लूट की पराकाष्ठा
सुदेश महतो ने आगे कहा कि झारखंड में लूट की पराकाष्ठा पार गई है. अनुसूचित जाति और पिछड़ों को ठगा गया है. किसानों को उजाड़ा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी चाहे वह आजादी के बाद हो या झारखंड अलग के बाद सिर्फ गोली चलाने जानती है.
कोल खनन में नियमों की अनदेखी
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड में सभी कोल कंपनियां कोल बैरिंग एक्ट का उल्लंघन कर रही है. उसके तहत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को भी लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि खनन समाप्त होने के बाद किसानों को जमीन लौटाने का प्रावधान है, पर इस नियम के साथ भी छेड़छाड़ किया गया है.
एनडीए की सरकार बनाने की अपील
सुदेश महतो ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी तो विस्थापन नीति लागू करते हुए नौकरी, मुआवजा और कंपनी में मलिकाना हक के साथ कंपनी स्थापित होगी. लैंड वैल्यू के आधार पर जमीन मालिकों को लाभ मिलेगा. सुदेश महतो ने कहा यह काम तभी होगा, जब बड़कागांव से आजसू पार्टी का उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी विधायक और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.
परिवर्तन लाने की दिलाई शपथ
इस दौरान सुदेश महतो ने चूल्हा प्रमुखों को आजसू पार्टी का असली नेता बताया. साथ ही सभी चूल्हा प्रमुखों को बड़कागांव विधानसभा में परिवर्तन लाने की शपथ दिलाई.
राज्य में हर तरफ मची है लूट
वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा में 15 साल से कांग्रेस पार्टी का आतंक और गुंडागर्दी चल रही है. कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेतृत्व में हेमंत सरकार ने कोयला, लोहा और बालू में लूट मचा रखी है. वहीं प्रदेश में विधि-व्यवस्था ध्वस्त है. सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
झारखंड की नौकरी को 25 लाख में बाहरी के हाथों बेचा गया है. बड़कागांव से कोयला बाहर जा रहा है और बिजली नदारद है. कंपनियों के विरुद्ध में लोकसभा में आवाज उठाया हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड का कल्याण सिर्फ और सिर्फ एनडीए सरकार ही कर सकती है.
बड़कागांव में परिवर्तन निश्चित
वहीं बड़कागांव प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी ने कहा कि विस्थापन की समस्या पूरे झारखंड में है, लेकिन बड़कागांव में सबसे अधिक है. 15 वर्ष में विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बड़कागांव को बेचने और गर्त में ले जाने का काम किया गया है. यहां के लोगों को सिर्फ झूठे केस में फंसाया जा रहा है.
मैं बड़कागांव विधानसभा को 20 वर्ष से सेवा दे रहा हूं. बड़कागांव को सिर्फ धोखा मिला है. इस बार परिवर्तन अवश्य होगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हमारे संपर्क में हैं और बोल रहे हैं कि इस बार हम सभी आपके साथ में हैं.
सरकार की उल्टी गिनती शुरू
वहीं गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि आज के उत्साह को वोट में परिवर्तन करना है. रोशन लाल चौधरी को विधायक बनाकर सिल्ली, रामगढ़ और गोमिया की तरह बड़कागांव का भी विकास करना है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की सरकार भ्रष्ट और निकम्मी है. 9000 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है, पिछड़ों को हक और अधिकार नहीं मिला, बेरोजगारों को भत्ता भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जंगल राज है. कानून नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
कई लोगों ने ली आजसू की सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा के हर पंचायत से गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. सम्मेलन में तीनों प्रखंड से दूसरे दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ आजसू की सदस्यता ली. जिन्हें मंच पर उपस्थित नेताओं ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
सुदेश महतो ने फहराया पार्टी का झंडा
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो और संचालन विजय कुमार साहू एवं तपेश्वर कुमार तापस ने संयुक्त रूप से किया.सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुदेश महतो ने मंच पर पहुंचने के पूर्व पार्टी का झंडा फहराया और वीर शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. वहीं धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र कुमार ने किया.
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद
इस मौके पर देवशरण भगत, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, विकास राणा,रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, मोहन महतो, लीलाधन साव, गौतम वर्मा, कृष्णा साव, उमेश मेहता, सतीश सिन्हा, उमेश भोक्ता, संदीप कुशवाह, कामेश्वर महतो, गिरेंद्र कुमार, रवि राम मनोज कुमार दांगी, नागेश्वर तूरी, संगीता बारला, कामेश्वर महतो, संदीप कुशवाहा,बिनोद महतो, बैजनाथ महतो, गंगाधर महतो,रवि राम, विनोद राम, राज मेहता आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-