रांची: 2 और 3 मार्च को रांची में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर विदेशी डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को देर शाम ब्राजील के एक डेलीगेट का रांची आगमन हुआ. जिनका स्वागत रांची के सांसद संजय सेठ ने किया. ब्राजील से आए डेलिगेट्स का झारखंडी परंपरा से सांसद ने स्वागत किया. उन्हें झारखंडी वस्त्र भेंट की.
ये भी पढ़ेंः G20 Meeting In Ranchi: रांची के अलावा देवघर में भी होगी G20 की बैठक! मेहमानों की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था
शॉल और पगड़ी पहनाकर सांसद संजय सेठ ने ब्राजील से आए डेलिगेट्स का स्वागत किया. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच डेलिगेट्स को होटल लाया गया. जहां पर सारी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. 1 मार्च यानी बुधवार को सारे डेलिगेट्स रांची पहुंच जाएंगे. जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जी 20 शिखर सम्मेलन में कुल 130 से 150 डेलिगेट्स झारखंड भ्रमण पर रहेंगे. जिसमें 60 से 70 विदेशों से आए डेलिगेट्स होंगे. वहीं 50 से 60 भारतीय डेलिगेट्स और 30 अन्य ऑफिशियल लोग शामिल रहेंगे.
रांची के सांसद संजय सेठ सभी डेलिगेट्स का भारत सरकार की तरफ से स्वागत कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिनियुक्त किए गए लाइजनिंग ऑफिसर सभी डेलिगेट्स के साथ रहकर उनकी हर सुविधा का ख्याल रखेंगे. ब्राजील से आए डेलिगेट्स का नाम फिलेपी सिल्वा डिलूसी है. बुधवार सुबह से ही सभी डेलिगेट्स का आना शुरू हो जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को रांची के डीसी और एसपी ने पूरे शहर का निरीक्षण किया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा भी लिया.
बता दें कि 2 और 3 मार्च को राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विदेशों से आए डेलिगेट्स रांची पहुंचेंगे. जी 20 को लेकर रांची के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साज-सज्जा की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि विदेशों में रांची की पहचान बेहतर बन सके. एयरपोर्ट से लेकर रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. विदेश से आने वाले डेलिगेट्स का आगमन शुरू हो चुका है. 1 मार्च की शाम तक सारे डेलिगेट्स रांची पहुंच जाएंगे.