रांची: जिले के प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर और कोच तरुण कुमार घोष का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के कारण उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. खेल जगत से जुड़े लोगों ने इसे अपूरणीय क्षति माना है.
ये भी पढ़ें- गुमला के डोभडोभी के पास ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, पिकनिक जा रहे एक परिवार के 12 से अधिक लोग जख्मी
झारखंड के प्रसिद्ध फुटबॉलर और राज्य के खिलाड़ियों को फुटबॉल का ककहरा सिखाने वाले धुर्वा निवासी तरुण कुमार घोष का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को निधन हो गया. इसके बाद खेल जगत में शोक की लहर है. इनके द्वारा ट्रेंड किए गए आज सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. तरुण कुमार घोष अंतिम समय तक खिलाड़ियों के लिए समर्पित रहे. इनके निधन के बाद खेल निदेशालय और विभिन्न खेल एसोसिएशन की ओर से शोक संवेदना प्रकट की गई है.