रांची: पिछले साल लॉकडाउन में लाखों लोग झारखंड लौटे. लॉकडाउन के बाद कई कंपनियों ने फ्लाइट का टिकट भेजकर मजदूरों को वापस बुलाया. ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनियां मजदूरों से फ्लाइट के टिकट का पैसा वसूल रही है. किश्तों में मजदूरों के पैसे काटे जा रहे हैं. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है और स्थानीय राज्य सरकारों से ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
बाबूलाल का आरोप-मजदूरों के साथ धोखा कर रही है कंपनी
बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा कि निजी कंपनियों द्वारा मजदूरों को फ्लाइट से वापस बुलाने और उनसे किश्तों में पैसा वसूलने की शिकायत मिल रही है. महानगरों में झारखंड के हजारों मजदूर कई कंपनियों में काम करते हैं. उनके साथ धोखा हो रहा है. राज्य सरकार ऐसी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.