रांची: पुलिस ने देशभर में 400 से ज्यादा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना संतोष राठौर को भी गिरफ्तार किया है. संतोष राठौर पिछले 12 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 लाख रुपये नगद सहित भारी मात्रा में सोने के जेवरात बरामद किए हैं.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: दहेज के लिए बहू को पिलाया जहर, मौत के बाद ससुराल वाले फरार
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार राठौर, छोटू वर्मा, शिवा कुमार, अर्जुन चंद्रपाल और प्रदीप कुमार सोनी शामिल है. सभी आरोपी ओडिशा के सुंदरनगर के रहने वाले हैं. आरोपी संतोष गिरोह का सरगना है. आरोपी संतोष ने रांची समेत देशभर में चोरी की सारी वारदातों को अकेले ही अंजाम दिया है. गिरोह के अन्य सदस्य चोरी के माल को खपाने का काम करते हैं. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 11 मई को अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हुई थी, इस वारदात को अंजाम देने वालों को दबोचने के लिए हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतत्व में एक टीम का गठन किया गया था, गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरीए अपराधियों की पहचान की, बीते शुक्रवार को पुलिस की टीम विभिन्न इलाकों से आरोपियों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से सोने के जेवरात, 3.98 लाख रुपये, तीन लैपटॉप, एक टैब, बाइक और एलईडी टीवी बरामद किया गया, पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है, पूछताछ में आरोपी संतोष ने यह भी जानकारी दी कि वह रांची में करोड़ों रुपए के सामान की चोरी कर चुका है.
आधा कमीशन लेता था आरोपी संतोष
एसएसपी ने बताया कि चोरी की वारदात को आरोपी संतोष राठौर अकेले ही अंजाम देता था, चोरी करने के बाद मिले सामानों को वह गिरोह के सदस्यों के हवाले कर देता था, गिरोह के सदस्य ओडिशा समेत अन्य इलाकों में चारी के जेवरात और अन्य सामान को बेचते थे, उससे मिली राशि का आधा हिस्सा संतोष लेता था, बाकी रकम गिरोह के सदस्यों के बीच बराबर बंटवारा होता था.
इसे भी पढे़ं: ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की जांच में नया मोड़, FIR करने में हुई है जल्दबाजी
डीजी रैंक के अधिकारी के घर भी की थी चोरी
एसएसपी ने बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक डीजी रैंक के अधिकारी के घर अक्टूबर 2019 में चोरी हुई थी, चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी, अरगोड़ा थाने में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, काफी अरसे तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा, पकड़े गए आरोपी संतोष से जब पूछताछ की गई, तो उसने डीजी रैंक के अधिकारी के घर चोरी करने की बात स्वीकार की, उसने खुलासा किया कि चोरी के जेवरात को वह ओडिशा में 15 लाख रुपए में बेच दिया था, उसने यह भी जानकारी दी कि प्राप्त राशि वे आपस में ही बांट लिए थे.