ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद कांग्रेस में सिर फुटौव्वल! मारपीट के बाद घायल कार्यकर्ताओं से मिलने अस्पताल पहुंचे पार्टी के पर्यवेक्षक

धनबाद कांग्रेस में घमासान मचा है. पार्टी के कार्यकर्ता ही किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.

Dhanbad Congress
अस्पताल में इलाजरत घायलों का हाल जानते कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 6:19 PM IST

धनबादः राहुल गांधी के कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को धनबाद कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में तीन नेता घायल हो गए हैं. घायलों का धनबाद एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं इसका असर चुनावी माहौल पर भी पड़ा है. कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. वहीं मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है.

बयान देते कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी और जिलाध्यक्ष संतोष सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस पूरे मामले पर पटाक्षेप करने के लिए रविवार को वरीय नेता और चुनाव में पार्टी के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाल जाना. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के चुनाव आब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी ने कहा कि घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं. हमें भी पीड़ा है, लेकिन हम एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगे.आशीष रंजन ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को चोट लगी है. एसएनएमएमसीएच में अगर समुचित इलाज होता है तो ठीक है, वरना हम दूसरे अस्पताल में कार्यकर्ताओं का इलाज कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के वर्कर ही हमारी संपदा हैं. हर हाल में उनकी मदद करेंगे.

वहीं इस संबंध में धनबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है. समर्थक आपस में लड़े हैं. वैभव सिन्हा और हम सभी इस घटना से दुखी हैं. आपस में समर्थक लड़ेंगे तो पार्टी को नुकसान होगा. विवाद के निपटारे के लिए आज पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

बताते चलें कि शनिवार को धनबाद के बाघमारा में राहुल गांधी की जनसभा थी. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी के बॉडीगार्ड को ठहराने के सवाल पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.लुबी सर्कुलर रोड के डीडीसी आवास के समीप एक होटल के पास संतोष सिंह और वैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं.

वैभव सिन्हा समर्थक भूली ई-ब्लॉक निवासी अजय पासवान ने जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाई पप्पू सिंह और हर्ष सिंह समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं संतोष सिंह समर्थक झरिया फतेहपुर निवासी सूरज कुमार वर्मा ने वैभव सिन्हा, पवन और संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अजय पासवान ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के सुरक्षा गार्ड को ठहराने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पप्पू सिंह और हर्ष सिंह कई अन्य लोगों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.हत्या करने की भी कोशिश की गई. वहीं दूसरे पक्ष के सूरज कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि वैभव सिन्हा, पवन, संतोष समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

Rahul Gandhi LIVE: बाघमारा में राहुल गांधी की चुनावी रैली

हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात

धनबादः राहुल गांधी के कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को धनबाद कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में तीन नेता घायल हो गए हैं. घायलों का धनबाद एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं इसका असर चुनावी माहौल पर भी पड़ा है. कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बाद कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. वहीं मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है.

बयान देते कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी और जिलाध्यक्ष संतोष सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

इस पूरे मामले पर पटाक्षेप करने के लिए रविवार को वरीय नेता और चुनाव में पार्टी के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाल जाना. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के चुनाव आब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी ने कहा कि घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं. हमें भी पीड़ा है, लेकिन हम एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगे.आशीष रंजन ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को चोट लगी है. एसएनएमएमसीएच में अगर समुचित इलाज होता है तो ठीक है, वरना हम दूसरे अस्पताल में कार्यकर्ताओं का इलाज कराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के वर्कर ही हमारी संपदा हैं. हर हाल में उनकी मदद करेंगे.

वहीं इस संबंध में धनबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है. समर्थक आपस में लड़े हैं. वैभव सिन्हा और हम सभी इस घटना से दुखी हैं. आपस में समर्थक लड़ेंगे तो पार्टी को नुकसान होगा. विवाद के निपटारे के लिए आज पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

बताते चलें कि शनिवार को धनबाद के बाघमारा में राहुल गांधी की जनसभा थी. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के ऑब्जर्वर आशीष रंजन चौधरी के बॉडीगार्ड को ठहराने के सवाल पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.लुबी सर्कुलर रोड के डीडीसी आवास के समीप एक होटल के पास संतोष सिंह और वैभव सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं.

वैभव सिन्हा समर्थक भूली ई-ब्लॉक निवासी अजय पासवान ने जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाई पप्पू सिंह और हर्ष सिंह समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं संतोष सिंह समर्थक झरिया फतेहपुर निवासी सूरज कुमार वर्मा ने वैभव सिन्हा, पवन और संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

अजय पासवान ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के सुरक्षा गार्ड को ठहराने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पप्पू सिंह और हर्ष सिंह कई अन्य लोगों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.हत्या करने की भी कोशिश की गई. वहीं दूसरे पक्ष के सूरज कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि वैभव सिन्हा, पवन, संतोष समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

Rahul Gandhi LIVE: बाघमारा में राहुल गांधी की चुनावी रैली

हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.