ETV Bharat / state

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में पांच बसों में लगी आग, जानिए क्यों जताई जा रही साजिश की आशंका

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में पांच बसों में आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि जिस तरह से आग लगी है उससे किसी साजिश की भी आशंका जाहिर की जा रही है.

Five buses caught fire at Khadgarha bus stand
Five buses caught fire at Khadgarha bus stand
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:05 PM IST

रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ 5 बसों में आग लग गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते 4 बस आग में जलकर स्वाहा हो गईं. दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे जिसके बाद एक बस को पूरी तरह जलकर राख होने से बचा लिया गया. इस अगलगी के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आग कैसे लगी या फिर आग किसने लगाई. क्योंकि आग का जो पैटर्न है उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि आग किसी साजिश के तहत लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: रांची के कांटा टोली बस स्टैंड में खड़ी पांच बसों में लगी आग, साजिश की आशंका

पांच बसों में लगी आग: खादगढ़ा बस स्टैंड में निशांत ट्रेवल्स, मां भवानी ट्रेवल्स और एलडी मोटर्स के बसों में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. इस भीषण अगलगी में निशांत ट्रेवल्स के तीन बस जलकर स्वाहा हो गए, वहीं एलडी मोटर्स की एक बस में भी आग लगी. एलडी मोटर्स के पास ही खड़ी मां भवानी बस में भी आग लगी लेकिन दमकल के वाहनों ने उस पर काबू पा लिया. सबसे पहले निशांत ट्रेवल्स की तीनों बसों में एक साथ आग लगी. स्थानीय लोग और बस मालिक कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने देखा कि कुछ ही दूर पर खड़ी एलडी मोटर्स और मां भवानी बस में भी आग लग गई है. एक साथ पांच बसों में आग लगने की वजह से पूरे खादगढ़ा बस स्टैंड में भगदड़ मच गई. बस के ड्राइवर और खलासी अपने अपने बसों को लेकर इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह से आग लगे बसों के पास खड़ी दूसरी बसों को वहां से निकाला गया.

बड़ी साजिश की आशंका: एक साथ दो जगह पर खड़ी पांच बसों में आग लगने की घटना को एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है. निशांत बस के एजेंट मोहम्मद सरफराज ने बताया कि अगर एक ही जगह खड़ी बसों में आग लगती तो समझा जा सकता है. लेकिन आग उन दो बसों में भी लगी जो एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. ऐसे में आग लगना एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर बसों को आग के हवाले किया है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिन बसों में आग लगी उनमें से कोई भी एसी बस नहीं थी. एसी बसों में आमतौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार आग लगी है, लेकिन खादगढ़ा बस स्टैंड में जिन 5 बसों में आग लगी उनमें से कोई भी एसी बस नहीं था.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: दमकल के पांच वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन आग कैसे लगी इसका खुलासा पुलिस को करना है. खादगढ़ा के ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अगर सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आग लगाता हुआ दिखाई दिया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ 5 बसों में आग लग गई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते 4 बस आग में जलकर स्वाहा हो गईं. दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे जिसके बाद एक बस को पूरी तरह जलकर राख होने से बचा लिया गया. इस अगलगी के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आग कैसे लगी या फिर आग किसने लगाई. क्योंकि आग का जो पैटर्न है उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि आग किसी साजिश के तहत लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: रांची के कांटा टोली बस स्टैंड में खड़ी पांच बसों में लगी आग, साजिश की आशंका

पांच बसों में लगी आग: खादगढ़ा बस स्टैंड में निशांत ट्रेवल्स, मां भवानी ट्रेवल्स और एलडी मोटर्स के बसों में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. इस भीषण अगलगी में निशांत ट्रेवल्स के तीन बस जलकर स्वाहा हो गए, वहीं एलडी मोटर्स की एक बस में भी आग लगी. एलडी मोटर्स के पास ही खड़ी मां भवानी बस में भी आग लगी लेकिन दमकल के वाहनों ने उस पर काबू पा लिया. सबसे पहले निशांत ट्रेवल्स की तीनों बसों में एक साथ आग लगी. स्थानीय लोग और बस मालिक कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने देखा कि कुछ ही दूर पर खड़ी एलडी मोटर्स और मां भवानी बस में भी आग लग गई है. एक साथ पांच बसों में आग लगने की वजह से पूरे खादगढ़ा बस स्टैंड में भगदड़ मच गई. बस के ड्राइवर और खलासी अपने अपने बसों को लेकर इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह से आग लगे बसों के पास खड़ी दूसरी बसों को वहां से निकाला गया.

बड़ी साजिश की आशंका: एक साथ दो जगह पर खड़ी पांच बसों में आग लगने की घटना को एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है. निशांत बस के एजेंट मोहम्मद सरफराज ने बताया कि अगर एक ही जगह खड़ी बसों में आग लगती तो समझा जा सकता है. लेकिन आग उन दो बसों में भी लगी जो एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. ऐसे में आग लगना एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर बसों को आग के हवाले किया है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिन बसों में आग लगी उनमें से कोई भी एसी बस नहीं थी. एसी बसों में आमतौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से कई बार आग लगी है, लेकिन खादगढ़ा बस स्टैंड में जिन 5 बसों में आग लगी उनमें से कोई भी एसी बस नहीं था.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: दमकल के पांच वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन आग कैसे लगी इसका खुलासा पुलिस को करना है. खादगढ़ा के ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अगर सीसीटीवी फुटेज में कोई भी शख्स आग लगाता हुआ दिखाई दिया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.