ETV Bharat / state

रांची के ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने पसारे पांव, बेड़ो में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. लेकिन यह लगातार अपने पांव पसार रहा है. अब इसकी धमक रांची के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गई है. रविवार को राजधानी के बेड़ो इलाके में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.

रांची के ग्रामीण क्षेत्र में मिला कोरोना का पहला मरीज
first corona patient found in rural area of ranchi
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:26 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. रांची-लोहरदगा पथ पर मौजूद बेड़ो में कारोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बेड़ो प्रखंड के अलग-अलग 4 गांव से 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था.

देखें पूरी खबर

क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी

14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सभी को 17 अप्रैल को घर भेज दिया गया था. इससे पहले सभी को जांच के लिए इनका स्लैब सैंपल लिया गया था. इन्हीं में से एक का सैंपल पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही संबंधित मरीज को रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती करने की कवायद शुरू गई और पोजिटिव मरीज के साथ-साथ उसकी पत्नी और बच्चें को रांची भेज दिया गया है, साथ ही 17 अप्रैल को क्वारेंटाइन से साथ में वापस गांव आये जमाती केशा गांव के दो, डांड़ कंडरिया गांव के एक और तुको गांव के एक व्यक्ति को पुनः क्वॉरेंटाइन में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चेन्नई से मरीज लेकर एंबुलेंस पहुंचा धनबाद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जब उनके पिता संक्रमित थे तो उन्हें पूरी जांचकर क्यों नही छोड़ा गया, आज प्रशासन की लापरवाही से पूरा परिवार परेशान हो रहा है. इधर, प्रशासन की ओर से गांव में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है.

रांची: झारखंड की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. रांची-लोहरदगा पथ पर मौजूद बेड़ो में कारोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों बेड़ो प्रखंड के अलग-अलग 4 गांव से 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था.

देखें पूरी खबर

क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी

14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सभी को 17 अप्रैल को घर भेज दिया गया था. इससे पहले सभी को जांच के लिए इनका स्लैब सैंपल लिया गया था. इन्हीं में से एक का सैंपल पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही संबंधित मरीज को रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती करने की कवायद शुरू गई और पोजिटिव मरीज के साथ-साथ उसकी पत्नी और बच्चें को रांची भेज दिया गया है, साथ ही 17 अप्रैल को क्वारेंटाइन से साथ में वापस गांव आये जमाती केशा गांव के दो, डांड़ कंडरिया गांव के एक और तुको गांव के एक व्यक्ति को पुनः क्वॉरेंटाइन में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चेन्नई से मरीज लेकर एंबुलेंस पहुंचा धनबाद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जब उनके पिता संक्रमित थे तो उन्हें पूरी जांचकर क्यों नही छोड़ा गया, आज प्रशासन की लापरवाही से पूरा परिवार परेशान हो रहा है. इधर, प्रशासन की ओर से गांव में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में भेजे जाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.