रांची: राजधानी में लाइसेंसी हथियार के जरिए हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से ऐसे लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. ताजा मामला रांची के सुखदेव नगर इलाके का है. जहां एक नेता के घर पर हुए ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में लाइसेंसी हथियार से जमकर गोलियां चलाई गई. इस ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में कई नेता और जमीन कारोबारी शामिल रहे, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए और जमीन कारोबारी और नेताओं ने अपनी बंदूक की नाल खोल धुंआ-धुंआ कर दिया.
ये भी पढ़ें- बार बालाओं के डांस पर जेएमएम नेता का डिस्को, मंत्री के करीबी ने की भीड़ में हर्ष फायरिंग
भाजपा-जेएमएम दोनों के नेता शामिल
राजधानी रांची में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ लोकल नेता शामिल हैं जबकि कई जमीन कारोबारी भी हैं. वायरल वीडियो 3 दिन पहले का है जिसमें एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था और वहीं जमकर लाइसेंसी हथियार से गोलियां चलाई गई. जो लोग फायरिंग कर रहे थे वह भी राजधानी रांची के जाने-माने लोग हैं.
भोजपुरी गाने पर तीन राइफल से फायरिंग
वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि भोजपुरी गानों पर एक बार डांसर स्टेज पर डांस कर रही है और स्टेज के ठीक सामने 3 लाइसेंसी हथियार लिए लोग एक के बाद एक गोलियां चला रहे हैं. इस बीच कुछ जमीन कारोबारी स्टेज के सामने जाकर नाच भी रहे हैं.
लिखित शिकायत नहीं, सूचना मिली है
फायरिंग का वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में अगर किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आती है तो पुलिस खुद से वायरल वीडियो की जांच कर फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.