रांचीः राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र रवि स्टील के पास एक यात्री बस में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. बस में लगी आग की लपटें इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में सड़क के किनारे एक झोपड़ीनुमा होटल भी आ गया. देखते ही देखते होटल पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
कैसे लगी आग
स्थानीय लोगों के अनुसार अल्ट्रा डीलक्स बस, रवि स्टील के पास पार्क की जाती है. वहां से बस हर दिन इटकी बस स्टैंड जाकर यात्रियों को लेकर रांची से बाहर जाती है. शुक्रवार की सुबह अचानक बस से धुआं निकलने लगा. इससे पहले की स्थानीय लोग ड्राइवर और खलासी को मामले की जानकारी दे पाते, आग की लपटें बस में अचानक तेज हो गई. देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों ने बस में लगी आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनके आने से पहले ही बस जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 286 यात्री
फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस बस में आग कैसे लगी इन वजह की तलाश में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि या तो शार्ट सर्किट से आग लगी होगी या फिर किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर बस में आग लगाया होगा. फिलहाल पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.