रांचीः झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई. इससे मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यालय में रखे अग्निशमन यंत्रों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया. इसके बावजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कागजात जलकर बर्बाद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
यह भी पढ़ेंःरांची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
पुलिस मुख्यालय के दूसरे फ्लोर पर स्थित सेक्शन ऑफिस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जिस समय आग लगी, उस समय सभी बड़े अधिकारी मुख्यालय में ही मौजूद थे. धुआं निकलते देख तत्काल मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हरकत में आई और अग्निशमन यंत्रों की मदद से शीघ्र आग पर काबू पा लिया. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि दूसरे फ्लोर के एक कमरे में आग लगी, जिसे तत्काल काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की दमकल भी मुख्यालय पहुंच गई, लेकिन दमकल की जरूरत नहीं पड़ी.
फाइल और कंप्यूटर जलकर राख
पुलिस मुख्यालय में लगी आग की वजह से कमरे में रखे दर्जनों फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया. इसमें कई कंप्यूटर और महत्वपूर्ण फाइले शामिल हैं.
फॉरेंसिक टीम करेंगी जांच
आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि मुख्यालय में फायर सेफ्टी के सभी नियमों का पालन होता है. इसके बावजूद आग लग गई. इस घटना की जांच फॉरेंसिक टीम से करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर फायर सेफ्टी को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आगे आग लगने की घटना नहीं हो.
साल 2018 में लगी थी भीषण आग
साल 2018 में भी झारखंड पुलिस मुख्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस घटना में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कांफ्रेंस हॉल के साथ साथ फाइलें और फर्नीचर जलकर खाक हो गए थे. इतना ही नहीं, इस घटना में पुलिसकर्मी जान बचाने को लेकर दूसरे तल्ले से नीचे कूद गए थे.