रांची: दुर्गा पूजा सुरक्षित सपन्न हो शानदार बीते, आमलोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसे लेकर सभी विभागों ने अपनी-अपनी तैयारियां की हैं. खासकर अग्निशमन विभाग ने तो दुर्गा पूजा के लिए विशेष तैयारी की है. ताकि आग जैसी किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा की जा सके.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा
अग्निशमन विभाग अलर्ट: पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड के प्रमुख शहरों के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी दमकल के वाहनों की तैनाती की गई है. खासकर जिन शहरों में काफी भव्य पंडालों का निर्माण हुआ है, वहां दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी तैयार रखा गया है. राजधानी के चार फायर स्टेशनों के अलावा छह प्रमुख जगहों पर दमकल वाहन भेजे गए हैं, जो हर समय पूरी तरह तैयारी की स्थिति में खड़े होंगे. आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम विभाग की ओर से किया गया है.
जयपुर से मंगवाए गए छोटे दमकल: इस बार के दुर्गा पूजा में सबसे विशेष बात यह है कि अग्निशमन विभाग की ओर से 50 से अधिक छोटे दमकल वाहन जयपुर से बनवाकर मंगवाए गए हैं. इन वाहनों की खासियत है कि यह संकरी गलियों में भी आसानी के साथ प्रवेश कर जाएंगे. दमकल के बड़े वाहन आग लगने की स्थिति में संकरी गलियों में प्रवेश नहीं कर पाते हैं, वैसी स्थिति में यह छोटे दमकल वाहन बड़े कारगर साबित होंगे.
दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द: दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन मुख्यालय की ओर से सभी फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. डीजी अग्निशमन अनिल पालटा ने बताया कि विभाग हर इमरजेंसी की स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग में कार्यरत सभी कर्मियों और अफसर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैंं. अग्निशमन विभाग के कर्मी 24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे. अग्निमशन विभाग के पास रांची में एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म दमकल, एक झाग वाला दमकल वाहन, 30 छोटा फायर ब्रिगेड वाहन समेत कुल 20 दमकल गाड़ियां हैं. इनका उपयोग आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा.
पूजा समितियों को जारी किया गया निर्देश: डीजी अग्निशमन अनिल पालटा ने बताया कि 134 से ज्यादा अग्निशमन वाहन राज्यभर में तैनात किए गए. राज्य की सभी पूजा समितियां को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने पूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के इंतजाम करें. सभी को यह निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडालों में बेसिक फायर फाइटिंग सिस्टम जरूर इंस्टॉल करवा लें, क्योंकि अगर अगलगी की वारदात होती है तो पहला प्रयास पूजा पंडाल वालों को ही करना है. ताकि कोई नुकसान ना हो.