ETV Bharat / state

रांची में गोदाम में लगी आग, आसपास के घरों में भरा धुआं - Jharkhand news

रांची में गोदाम में आग लग गयी (fire broke out at godown in ranchi), इस आग से इलाके में हड़कंप मच गया. ये आग पहाड़ी मंदिर रोड स्थित एमएस बालाजी पावर सोल्यूशन दुकान के बैट्री गोदाम में लगी. इस आग से आसपास के घरों में धुआं भर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 2:23 PM IST

रांचीः राजधानी के पहाड़ी मंदिर रोड स्थित एमएस बालाजी पावर सॉल्यूशन के बैट्री गोदाम में आग लग गयी (fire broke out at godown in ranchi). इससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस आग के कारण आसपास के घरों में भी धुंआ भर गया. आग की सूचना दमकल को दी गयी, मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया (fire in battery godown in ranchi).

रांचीः राजधानी के पहाड़ी मंदिर रोड स्थित एमएस बालाजी पावर सॉल्यूशन के बैट्री गोदाम में आग लग गयी (fire broke out at godown in ranchi). इससे लोगों में हड़कंप मच गया. इस आग के कारण आसपास के घरों में भी धुंआ भर गया. आग की सूचना दमकल को दी गयी, मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया (fire in battery godown in ranchi).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.