ETV Bharat / state

झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाई गई अश्लील सामग्री, साइबर डीएसपी यशोधरा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम हैक करने के मामले में रांची के गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को साइबर डीएसपी यशोधरा देख रहीं हैं. Facebook and Instagram Hacking of Jhargov TV

Facebook and Instagram Hacking of Jhargov TV
Facebook and Instagram Hacking of Jhargov TV
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 7:30 PM IST

झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाई गई अश्लील सामग्री

रांची: झारखंड सरकार की झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें जारी करने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल नए लिंक पर दोनों ही प्लैटफॉर्म से अश्लील सामग्री हटा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर रांची के गोंदा थाने में मंगलवार को एफआईआर भी दर्ज की गई है. जांच की जिम्मेदारी साइबर डीएसपी यशोधरा को दी गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक! पोस्ट की जा रही हैं अश्लील तस्वीरें, साइबर सेल को दी गई जानकारी

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों हैक: पूरा मामला झारखंड सरकार के अधिकृत सरकारी ब्रॉडकास्टिंग चैनल झारगोव टीवी से जुड़ा हुआ है. अज्ञात साइबर अपराधियों के झारगोव टीवी का फेसबुक और इंस्टाग्राम एक साथ हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद उसमें अश्लील वीडियो और फोटो डाले जा रहे थे. मामला सामने आने के बाद रांची के गोंदा थाने में इस संबंध में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई है. रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जांच का जिम्मा रांची के साइबर डीएसपी यशोधरा को दिया गया है. पूरे मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कारवाई की जाएगी.

कर्मचारी का भी हो सकता है हाथ: साइबर अपराधियों के द्वारा झारगोव टीवी के इंस्टाग्राम और फेसबुक जो झारगोव टीवी के नाम से बने हुए हैं उसके पासवर्ड और यूजर नेम को बदल कर पेज पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया जा रहा था. जांच कर रही टीम से मिली जानकारी के अनुसार अगर यूजरनेम और पासवर्ड रिकवर नहीं होता है तो पेज को डिलीट कर नए आईडी पासवर्ड से फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जाएगा. फिलहाल अधिकांश अश्लील वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने में झारगोव टीवी में कार्यरत किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है. साइबर टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. रांची एसएसपी ने बताया मामले में किसी साइबर गिरोह का हाथ है या किसी अन्य का यह जांच के बाद सामने आ जाएगा.

फेसबुक ने 24 घंटे में सुधार का दिया भरोसा: मामले को लेकर फेसबुक से भी साइबर टीम ने संपर्क साधा है. फेसबुक ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल नए पेज से सभी अश्लील वीडियो हटा दिए गए हैं. हालांकि पुराना लिंक खोलने पर अभी भी अश्लील वीडियो पेज पर दिखाई दे रहे हैं. साइबर टीम को फेसबुक पर तरफ से यह शासन दिया गया है कि अगले 24 घंटे में बाकी अश्लील वीडियो और फोटो भी हटा दिए जाएंगे.

झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाई गई अश्लील सामग्री

रांची: झारखंड सरकार की झारगोव टीवी के फेसबुक और इंस्टाग्राम को हैक कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें जारी करने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल नए लिंक पर दोनों ही प्लैटफॉर्म से अश्लील सामग्री हटा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर रांची के गोंदा थाने में मंगलवार को एफआईआर भी दर्ज की गई है. जांच की जिम्मेदारी साइबर डीएसपी यशोधरा को दी गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार की झारगोव टीवी का फेसबुक अकाउंट हैक! पोस्ट की जा रही हैं अश्लील तस्वीरें, साइबर सेल को दी गई जानकारी

फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों हैक: पूरा मामला झारखंड सरकार के अधिकृत सरकारी ब्रॉडकास्टिंग चैनल झारगोव टीवी से जुड़ा हुआ है. अज्ञात साइबर अपराधियों के झारगोव टीवी का फेसबुक और इंस्टाग्राम एक साथ हैक कर लिया गया था. हैक करने के बाद उसमें अश्लील वीडियो और फोटो डाले जा रहे थे. मामला सामने आने के बाद रांची के गोंदा थाने में इस संबंध में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई है. रांची के सीनियर एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जांच का जिम्मा रांची के साइबर डीएसपी यशोधरा को दिया गया है. पूरे मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कारवाई की जाएगी.

कर्मचारी का भी हो सकता है हाथ: साइबर अपराधियों के द्वारा झारगोव टीवी के इंस्टाग्राम और फेसबुक जो झारगोव टीवी के नाम से बने हुए हैं उसके पासवर्ड और यूजर नेम को बदल कर पेज पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया जा रहा था. जांच कर रही टीम से मिली जानकारी के अनुसार अगर यूजरनेम और पासवर्ड रिकवर नहीं होता है तो पेज को डिलीट कर नए आईडी पासवर्ड से फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया जाएगा. फिलहाल अधिकांश अश्लील वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने में झारगोव टीवी में कार्यरत किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है. साइबर टीम पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. रांची एसएसपी ने बताया मामले में किसी साइबर गिरोह का हाथ है या किसी अन्य का यह जांच के बाद सामने आ जाएगा.

फेसबुक ने 24 घंटे में सुधार का दिया भरोसा: मामले को लेकर फेसबुक से भी साइबर टीम ने संपर्क साधा है. फेसबुक ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल नए पेज से सभी अश्लील वीडियो हटा दिए गए हैं. हालांकि पुराना लिंक खोलने पर अभी भी अश्लील वीडियो पेज पर दिखाई दे रहे हैं. साइबर टीम को फेसबुक पर तरफ से यह शासन दिया गया है कि अगले 24 घंटे में बाकी अश्लील वीडियो और फोटो भी हटा दिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 10, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.