रांचीः राजधानी में लॉकडाउन को लेकर पुलिस की कड़ाई जोरदार ढंग से जारी है. शनिवार को भी राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
रांची के चुटिया इलाके के दो बड़े प्रतिष्ठानों के संचालक पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. अपर चुटिया में पोद्दार वस्त्रालय पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एएसआई अभय कुमार सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के तहत लागू धारा 144 के उल्लंघन करने को मामला दर्ज कराया है. बिना अनुमति के दुकान खोलकर ब्रिकी की जा रही था. वहीॆ मेन रोड में चोखानी कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड दुकान के संचालन संजीव कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. गश्ती टीम ने मेन रोड में उक्त दुकान पर लोगों को जमा देखा था दोनों दुकान पर कोविड-19 आदेश का उल्लघंन करने को लेकर भादवि की धारा 188/270 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इघर रांची स्टेशन रोड यात्री शेड में कुछ लोगों भीड़ लगाए हुए थे जब मौके पर पुलिस पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा जिसमें डोरंडा इलाके के सैफ अहमद और समीम उर्फ कोल्हा का नाम शामिल है. दोनो को बेवजह घुमने और भी़ड़ इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बाद में उसे जमानत पर छोड़ा गया.
बरियातू में नौ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कोरोना से जंग जीतने के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है. इसका पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन के बीच शनिवार को बरियातू मस्जिद गली में ट्रांसफार्मर के पास लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़ जुटाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें 9 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ बरियातू थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें रॉकी, जैकी, छोटन खान उर्फ साहब खान, मूसा खान, शाहबाज अहमद, मोहम्मद तोहिद, अकरम सिद्धकी उर्फ राज, मोहम्मद अली उर्फ डब्लू और 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 188 और धारा 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबद्ध धारओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.
रातू रोड में लॉक डाउन के बावजूद बिक रहा था शराब
लॉकडाउन के बावजूद रातू रोड इलाके में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी. इस बीच शनिवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र गंगानगर रोड नंबर चार से पुलिस ने एक पेटी (26 बोतल) अवैध शराब जब्त किया है. छापेमारी में पुलिस दिनेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब और गांजा का कारोबार पुलिस संरक्षण में चल रहा है. झारखंड में लॉकडाउन के वक्त शराब की बिक्री पर रोक है, बावजूद इसपर लगाम नहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में 3 गुने दाम में शराब की हर ब्रांड आसानी से मिल रही है. लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग को इसकी भनक तक नहीं है.