रांची: राजधानी की कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम रंगदारी वसूली जा रही है. गुरुवार को खुलेआम चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली गई. जिला स्कूल परिसर में लगे छठ बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने जबरन 100-50 वसूले गए. करीब 10-15 युवकों का ग्रुप घूम-घूमकर दुकानदारों को धमकाकर पैसा वसूला. जब दुकानदारों ने पैसा देने से मना किया उनके साथ मारपीट भी की गई.
इसे भी पढ़ें- रांची: युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जाएंगे जेल
इनके खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
हिंदपीढ़ी निवासी रियाज नाम के युवक ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह विष्णु गली के पास सिटी स्टाइल मॉल के सामने कपड़े की दुकान लगाता है. गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वीरु सिंह, सन्नी सिंह, गणेश सिंह सहित 15 से 20 युवक पहुंचे और चंदा मांगने लगे. इस पर रियाज ने कहा कि मालिक बगल वाली दुकान में है, उनसे ले लीजिए. इतने में गाली-गलौज करजे हुए मारपीट कर दी, जाते-जाते गोली मारने की धमकी भी दी.
वहीं पुलिस की ओरसे बरती गई लापरवाही और रंगदारी के मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यापन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.