ETV Bharat / state

कोतवाली थाना के पास खुलेआम रंगदारी वसूली, इनकार करने पर दुकानदारों से मारपीट - रांची में दुकानदार से मारपीट

रांची की कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर गुरुवार को खुलेआम चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली गई. जिला स्कूल परिसर में लगे छठ बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने जबरन 100-50 की रंगदारी वसूली की गई. पैसा देने से मना किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई.

fight near police station for extortion in ranchi
कोतवाली थाना
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:06 AM IST

रांची: राजधानी की कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम रंगदारी वसूली जा रही है. गुरुवार को खुलेआम चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली गई. जिला स्कूल परिसर में लगे छठ बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने जबरन 100-50 वसूले गए. करीब 10-15 युवकों का ग्रुप घूम-घूमकर दुकानदारों को धमकाकर पैसा वसूला. जब दुकानदारों ने पैसा देने से मना किया उनके साथ मारपीट भी की गई.

fight near police station for extortion in ranchi
घाटल युवक
मारपीट हुई पर पुलिस नहीं आईसबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि मारपीट और रंगदारी की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. लेकिन सूचना देने के बावजूद समय पर ना पुलिस पहुंची और ना ही कोई कार्रवाई की गई. इससे बेखौफ बदमाशों ने शाम के समय मेन रोड विष्णु गली के गली के पास फुटपाथ पर दुकानदार से चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली के दौरान मारपीट की घटना हुई. रियाज नाम के कपड़ा दुकानदार से जमकर मारपीट की गई, जिससे दुकानदार घायल हो गया. घटना के बाद दुकानदार घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- रांची: युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जाएंगे जेल


इनके खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
हिंदपीढ़ी निवासी रियाज नाम के युवक ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह विष्णु गली के पास सिटी स्टाइल मॉल के सामने कपड़े की दुकान लगाता है. गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वीरु सिंह, सन्नी सिंह, गणेश सिंह सहित 15 से 20 युवक पहुंचे और चंदा मांगने लगे. इस पर रियाज ने कहा कि मालिक बगल वाली दुकान में है, उनसे ले लीजिए. इतने में गाली-गलौज करजे हुए मारपीट कर दी, जाते-जाते गोली मारने की धमकी भी दी.

वहीं पुलिस की ओरसे बरती गई लापरवाही और रंगदारी के मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यापन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी की कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम रंगदारी वसूली जा रही है. गुरुवार को खुलेआम चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली गई. जिला स्कूल परिसर में लगे छठ बाजार के फुटपाथ दुकानदारों ने जबरन 100-50 वसूले गए. करीब 10-15 युवकों का ग्रुप घूम-घूमकर दुकानदारों को धमकाकर पैसा वसूला. जब दुकानदारों ने पैसा देने से मना किया उनके साथ मारपीट भी की गई.

fight near police station for extortion in ranchi
घाटल युवक
मारपीट हुई पर पुलिस नहीं आईसबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि मारपीट और रंगदारी की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. लेकिन सूचना देने के बावजूद समय पर ना पुलिस पहुंची और ना ही कोई कार्रवाई की गई. इससे बेखौफ बदमाशों ने शाम के समय मेन रोड विष्णु गली के गली के पास फुटपाथ पर दुकानदार से चंदा के नाम पर रंगदारी वसूली के दौरान मारपीट की घटना हुई. रियाज नाम के कपड़ा दुकानदार से जमकर मारपीट की गई, जिससे दुकानदार घायल हो गया. घटना के बाद दुकानदार घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- रांची: युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आज भेजे जाएंगे जेल


इनके खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
हिंदपीढ़ी निवासी रियाज नाम के युवक ने कोतवाली थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह विष्णु गली के पास सिटी स्टाइल मॉल के सामने कपड़े की दुकान लगाता है. गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वीरु सिंह, सन्नी सिंह, गणेश सिंह सहित 15 से 20 युवक पहुंचे और चंदा मांगने लगे. इस पर रियाज ने कहा कि मालिक बगल वाली दुकान में है, उनसे ले लीजिए. इतने में गाली-गलौज करजे हुए मारपीट कर दी, जाते-जाते गोली मारने की धमकी भी दी.

वहीं पुलिस की ओरसे बरती गई लापरवाही और रंगदारी के मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यापन के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.