रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर की लिखित शिकायत के बाद छेड़खानी के आरोपी बीटेक के छात्र अभय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के रिम्स अस्पताल में आए दिन हो रही छेड़खानी की वारदातों से महिला डॉक्टर और नर्स खासे परेशान हैं. ताजा मामला रिम्स के स्किन डिपार्टमेंट का है. स्किन डिपार्टमेंट के एक महिला डॉक्टर के साथ सरेआम छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. रांची के बरियातू थाने में दिए गए अपने आवेदन में महिला डॉक्टर ने कहा है कि वह हर दिन की तरह अपने डिपार्टमेंट की तरफ जा रही थी, तभी एक 25 साल का अनजान युवक ने मेरा हाथ पकड़कर रोक लिया और मेरे शरीर को गलत तरीके से छूने लगा. युवक की गलत हरकत की वजह से वह चिल्लाने लगी, जिसके बाद आसपास के डॉक्टर दौड़कर आए और महिला डॉक्टर को बचाया.
आरोपी युवक का नाम अभय बताया जा रहा है. उसने छेड़खानी के समय भी धमकी देते हुए कहा था कि वह उसे नहीं छोड़ेगा. महिला डॉक्टर का आरोप है कि आरोपी युवक अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था, कई बार उसने ओपीडी के दौरान भी आकर छेड़खानी की थी.
इसे भी पढे़ं:- राज्यभर के अधिवक्ताओं की एकदिवसीय कलमबद्ध हड़ताल, न्यायिक मामलों की सुनवाई रही बाधित
आरोपी को भेजा गया जेल
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू थानेदार सपन महता आनन-फानन में रिम्स पहुंचे और आरोपी युवक अभय को धर कर थाने ले आए. महिला चिकित्सक के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
छेड़खानी को लेकर किया था थाने का घेराव
हाल के दिनों में रिम्स अस्पताल में छेड़खानी की वारदातें बढ़ गई है. छेड़खानी की घटनाओं से तंग आकर 2 सप्ताह पहले रिम्स के महिला डॉक्टरों ने बरियातू थाने का घेराव भी किया था. बरियातू थाना प्रभारी सपन मेहता ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए रिम्स परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, सभी महिला डॉक्टरों से यह अनुरोध किया गया है कि अगर ऐसी कोई भी घटना होती है तो वे तुरंत पुलिस को फोन करें, ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके.