रांची: होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 15 अप्रैल से दो राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में लगभग 1200 पहलवान जुटेंगे. जानकारी के मुताबिक इसमें ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी आ सकती है.
15 से 19 अप्रैल तक राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स एक बार फिर गुलजार होने वाला है. कांपलेक्स के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में कुश्ती की दो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में देश के 1200 से अधिक पहलवान के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इसमें ओलंपियन साक्षी मालिक और विनेश फोगाट भी शामिल हो सकती हैं. 15 से 17 अप्रैल तक अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन कप सीनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी. राजधानी रांची में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 450 पहलवान शामिल होंगे. जबकि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के अलग-अलग भार और कैटेगरी के 850 पहलवानों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
रांची में पहली बार आयोजित हो रही है फेडरेशन कप, 15 से 19 अप्रैल तक 1200 पहलवानों का होगा जमावड़ा - रांची न्यूज
रांची में फेडरेशन कप का आयोजन पहली बार हो रहा है. 15 से 19 अप्रैल तक होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में देशभर के 1200 पहलवानों का जमावड़ा होगा.
![रांची में पहली बार आयोजित हो रही है फेडरेशन कप, 15 से 19 अप्रैल तक 1200 पहलवानों का होगा जमावड़ा Federation Cup organized in Ranchi from 15 to 19 April](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15007919-950-15007919-1649846987285.jpg?imwidth=3840)
रांची: होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 15 अप्रैल से दो राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में लगभग 1200 पहलवान जुटेंगे. जानकारी के मुताबिक इसमें ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी आ सकती है.
15 से 19 अप्रैल तक राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स एक बार फिर गुलजार होने वाला है. कांपलेक्स के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में कुश्ती की दो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में देश के 1200 से अधिक पहलवान के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इसमें ओलंपियन साक्षी मालिक और विनेश फोगाट भी शामिल हो सकती हैं. 15 से 17 अप्रैल तक अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन कप सीनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी. राजधानी रांची में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 450 पहलवान शामिल होंगे. जबकि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के अलग-अलग भार और कैटेगरी के 850 पहलवानों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.