रांचीः झारखंड कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए नए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर आए रांची आए हैं. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कार्यालय में जिलावार बैठक की. लेकिन दफ्तर में हॉल के बाहर जामताड़ा के पिता पुत्र की जोड़ी का दर्द मीडिया के सामने छलकता दिखाई दिया. पिता पुत्र विधायक इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का दर्द सामने आया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ जिलाध्यक्षों की बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर बनाई जा रही रणनीति
पार्टी ऑफिस में अंदर नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे और बाहर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपना दर्द मीडियो से साझा कर रहे थे. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने नए प्रभारी को ग्रासरूट पर झारखंड में कांग्रेस का हाल बताया है. उन्हें बताया है कि कैसे 3 साल से राज्य में एक मिशन के तहत कांग्रेस को बर्बाद किया जा रहा था. झारखंड के कांग्रेसी कार्यकर्ता खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. उनकी कोई नहीं सुनता, भाजपा के विचारधारा वाले अधिकारी हर जगह काबिज हैं, हम उन्हें हटा नहीं पा रहे हैं.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने राज्य में जिलावार दौरा करने का आग्रह नए प्रदेश प्रभारी से किया है. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा तो भाजपा, कांग्रेस के भी कुछ लोगों को इरफान फोबिया हो गया है. इरफान अंसारी ने कहा कि अब नए प्रभारी को तय करना है कि कौन अच्छा है और कौन खराब? कांग्रेस कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं में परिवर्तन के सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि अब मंत्रिमंडल में बदलाव पर प्रभारी और आलाकमान को फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि लेकिन यह सच है कि पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन ने कहा था कि ढाई साल के लिए मंत्री बनाया गया है.
पूर्व सांसद फुरकान ने आरपीएन पर निकाली भड़ासः विधायक इरफान अंसारी के पिता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का भी आज दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि आरपीएन ने उन्हें सांसद नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश प्रभारी को बताएंगे की कैसे साजिश के तहत राज्य में कांग्रेस को कमजोर किया जा रहा था. आरपीएन को ब्लॉक अध्यक्ष तक बनने के लायक नहीं बताते हुए फुरकान अंसारी ने कहा कि हम 2004 से आरपीएन को जानते हैं, उन्होंने उस समय भी टिकट बेच दिया था. सोनिया गांधी ये सब जानती हैं पर राहुल गांधी को भैया-भैया कहकर दोबारा प्रभारी बन गए थे. फुरकान अंसारी ने कहा कि अगर आरपीएन उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो उनके खिलाफ वह प्रचार करने जाएंगे और कहेंगे कि पहले जो झारखंड से लूटा है वह वापस करें. फुरकान अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकलाप पर सवाल उठाने से पहले अपने कोटे के मंत्रियों के कार्यकलाप की समीक्षा होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ चलेगी हेमंत सरकार, प्रभारी अविनाश पांडेय के सामने छलका कांग्रेस नेताओं का दर्द
पिता-पुत्र दोनों ने कहा अकेले में प्रदेश प्रभारी को बताएंगे पूरी हकीकतः विधायक इरफान अंसारी और उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी दोनों ने मीडिया के सामने कहा कि राज्य में कांग्रेस की हकीकत बताने के लिए वह प्रभारी से बाद में और अकेले में बात करेंगे. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने तो आरपीएन के बहाने सह प्रभारी उमंग सिघार पर भी तंज कसा और कहा कि काफी दिनों बाद उनका आगमन हुआ है.