रांचीः राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के केसारो गांव में एक निर्दयी पिता ने अपने साढ़े तीन माह के बच्चे की पटककर हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता की तलाश में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में रुपये न देने पर मां-बाप पर किया चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी था शराब का आदी
मृतक बच्चे की मां किरण उरांव ने बताया कि ईटकी थाना क्षेत्र में वह 5 साल पहले रोपना नामक युवक के साथ लिव इन में रहती थी. रोपना शराब का आदी था और हमेशा मारपीट करता था. साढ़े तीन माह पूर्व भी एक पुत्र हुआ था, लेकिन रोपना ने उसे मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार को रोपना नशा की हालात में घर आया और मारपीट करने लगा. इसी दौरान उसने बच्चे को गोद से छीन लिया और खेत में ले जाकर उसकी पटक-पटककर हत्या कर दी. इसके बाद फोन कर बच्चे को ले जाने के लिए बोला और धमकी दी कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा. वहीं मृतक बच्चे की मां ने प्रशासन से आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की है. मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.