रांची: रांची के जाने माने व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता शंभु चूड़ीवाला का जिनकी मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई. उनका नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके असामयिक निधन से रांची के व्यवसाय जगत में शोक की लहर छा गई है.
ये भी पढ़े- रांची: पानी के लिए शहर के कई वार्ड में मचा त्राहिमाम, वाटर हार्वेस्टिंग को जनप्रतिनिधि बता रहे जरूरी
व्यवसायियों ने शोक संवेदना व्यक्त की
बताया जा रहा है कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी. इसके बाद भी उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद व्यवसायियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. व्यवसायियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि शंभू चूड़ीवाला एक ऐसा नाम था जिसके कार्यों को समाज भूल नहीं सकता. उन्होने रांची और झारखंड वासी, व्यापारियों को अपनी सेवा दी है. जिसके लिए सदा हम उनके कृतज्ञ रहेंगे. उनके निधन के बाद से ही परिवार के लोगों का बुरा हाल है.