रांचीः कृषि कानून के विरोध में इन दिनों कई संगठन सरगर्म हैं. एनसीआर और देश के कई राज्यों में इसको लेकर गहमागहमी है. इसी बीच झारखंड सरकार बजट पेश करने को तैयारी में जुटी है. इस बीच राज्य के किसानों की नजर भी प्रदेश के बजट पर है. किसान सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. ईटीवी की टीम ने बुधवार को जाना किसानों की बजट से उम्मीदें.
प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम - झारखंड सरकार
झारखंड सरकार अपना बजट पेश करने वाली है. इस पर किसानों की भी नजर है, ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने बजट को लेकर प्रदेश के किसानों की नब्ज टटोली तो उन्होंने अपनी उम्मीदें बयान कर दी. इस दौरान कुछ किसानों ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की बीज खाद के लिए दिये जाने वाले रुपयों वाली योजना को बंद न करने की अपील की.
![प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम Expectations to farmers from Jharkhand government budget](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10662123-thumbnail-3x2-farmer-thumbnail.jpg?imwidth=3840)
प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर
रांचीः कृषि कानून के विरोध में इन दिनों कई संगठन सरगर्म हैं. एनसीआर और देश के कई राज्यों में इसको लेकर गहमागहमी है. इसी बीच झारखंड सरकार बजट पेश करने को तैयारी में जुटी है. इस बीच राज्य के किसानों की नजर भी प्रदेश के बजट पर है. किसान सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. ईटीवी की टीम ने बुधवार को जाना किसानों की बजट से उम्मीदें.
देखें स्पेशल रिपोर्ट
देखें स्पेशल रिपोर्ट
Last Updated : Feb 19, 2021, 10:12 AM IST