रांचीः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर हेमंत सरकार के 13 महीने के कार्यकाल को विफल बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार ना तो 13 में है ना ही 3 में है. इस कमजोर अक्षम और बुद्धिमता की कमी वाली सरकार के बूते राज्य नहीं चलने वाला है.
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. रघुवर दास ने कहा कि यह सरकार बुद्धिहीन है. हेमंत सरकार के पास बुद्धि की कमी है, सेहत भले ही चंगा हो लेकिन इनकी मस्तिष्क में बुद्धि के कमी के कारण आज राज्य विकास की पटरी से उतर गया है. एक कमजोर और अक्षम बुद्धिमता की कमी वाली यह सरकार किसी भी विषय पर फैसला नहीं ले सकती है. सभी बड़े वादे कर सत्ता हासिल जरूर कर लिया हो. लेकिन निर्णय लेने में यह सरकार सक्षम है ही नहीं. 3 माह में बेरोजगारी भत्ता, पारा टीचर, संविदा पर कार्य कर रहे लोगों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. विकास कार्य के लिए धन का अभाव बता रही है. जबकि सत्ता की सुख सुविधा के लिए इनके पास रुपए पैसे हैं. झारखंड से 17 फ्लाइट चलने के बावजूद चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए. दिल्ली में झारखंड भवन है लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं ठहरते हैं. एनआरआई आनंद निकेतन में 6 लाख के कमरे में रहते हैं और झारखंड के जनता को बेवकूफ बनाते हुए कहते हैं कि सरकार के पास पैसा ही नहीं है.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा, उग्रवाद चरम पर
अपराधी और उग्रवादी अपना काम कर लेते हैं, राजभवन की दीवार पर पोस्टर बाजी हो जाती है, जमीन माफिया से लेकर खनन माफिया तक सक्रिय हैं. दुमका में एक ट्रक पकड़ा जाता है और फिर सरकार अपराधियों को छोड़ भी देती है. पुलिस तंत्र के नाम से राज्य में सब कुछ खत्म है. प्रभारी डीजीपी पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि इस राज्य की दुर्भाग्य है कि यहां प्रभारी डीजीपी के भरोसे पूरा पुलिस महकमा संचालित हो रहा है. जो लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें दबाने की कोशिश हो रही है और उन पर मुकदमा किया जा रहा है. 14 वित्त आयोग अभ्यर्थियों के आंदोलन पर लाठीचार्ज किया गया. पारा टीचर के मामले में भी पिछली सरकार ने नियमावली बनाने से लेकर कल्याण कोष बनाने का काम किया. आज तक इस सरकार ने उस फैसले पर अमलीजामा नहीं पहनाया. राज्य में अराजकता और अव्यवस्था है, एड़ी से चोटी तक भ्रष्टाचार है, राज्य में घटित अपराधिक घटना के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी सरकार से बेहतर काम के लिए गठबंधन की सरकार बनी थी, पर सब कुछ धूमिल हो गया.
पत्थलगड़ी मामले पर हेमंत सरकार पर उठाया गया सवाल
पत्थरगड़ी मामले में केस वापसी पर सवाल भी उन्होंने उठाया. वहीं चाईबासा के घटना को लेकर भी वर्तमान सरकार पर रघुवर दास ने सवाल खड़ा किया. रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार ने एक भी ऐसे संप्रदायिक घटना नहीं घटी थी. कमजोर सरकार में ट्रांसपेरेंसी है ही नहीं. एक बार में 62 संलेख इनके केबिनेट में पास हो रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किए बगैर विकास संभव नहीं हो सकता है. ready-to-eat के माध्यम से 39,000 सखी मंडल के सदस्य जुड़ी थी. टेक होम राशन से महिलाओं को आर्थिक फायदा भी मिल रहा था. लेकिन वर्तमान में इस योजना को टेंडर के भरोसे करने का फैसला इस सरकार ने की है. अंडमान निकोबार से मजदूर लाने वाले उद्योगपति को इसका ठेका देने की चर्चा जोरों पर है. काम कम और हल्ला इस सरकार की उपलब्धि है. इस सरकार से सत्तापक्ष के विधायक भी नाराज हैं.
इसे भी पढ़ें- बिरसा चौक पर पुलिस का लाठीचार्ज, सीएम आवास घेरना चाहते थे संविदा कर्मी
कांग्रेस पार्टी पर रघुवर दास का हमला
कांग्रेस जैसी पार्टी वसूली कर रही है और यह सरकार मौन है. आरपीएन सिंह पर फुरकान अंसारी ने वसूली का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुद्रा मोचन कर रही है और इसके लिए झारखंड से अच्छा कोई स्टेट कांग्रेस के लिए है ही नहीं और इसी काम के लिए ही हेमंत सोरेन दिल्ली गए थे. चार्टर प्लेन से जाने की मंशा हेमंत सोरेन की यही थी. राजनीतिक गलियारे में यहां तक चर्चा है कि पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के चुनाव को देखते हुए झारखंड से पैसों की वसूली कांग्रेस कर रही है और इसमें हेमंत सोरेन की भूमिका बड़ी है.
हेमंत को नहीं है किसानों की चिंता
यह सरकार किसानों की चिंता भी नहीं करती है. किसानों के साथ लोन के नाम पर भद्दा मजाक हो रहा है. किसानों को कर्जदार और आत्महत्या के लिए निवेश करने की योजना बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू करने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन से की है. रघुवर ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता आती और जाती रहती है. कोरोना का रोते ही इस सरकार का पूरा साल चला गया. हिंदपीढ़ी का घटना का उल्लेख भी इन्होंने किया और कोरोना काल के दौरान हिंदपीढ़ी में कोरोना योद्धाओं के साथ जिस तरीके का सुलूक हुआ और उसके बाद सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया इस पर रघुवर दास ने सवाल खड़ा किया है. किशोरगंज की घटना पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
हेमंत पर रघुवर ने लगाया कई गंभीर आरोप
रघुवर दास ने यह भी कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे तो डीवीसी का 6000 करोड़ बकाया था, उसे चुकाने का काम भाजपा सरकार ने किया था. जबकि यह सरकार करेंट बिल का भुगतान करने में भी सक्षम नहीं है. मुफ्त में बिजली कोई नहीं देती, 5 साल में एक दाग तक भाजपा सरकार पर नहीं लगा है, इस सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है. किसी प्रवासी को एक रुपया का भी काम नहीं मिला है. इस दौरान रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए.