रांचीः राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को दिए जाने वाले राशि का आंकलन कर दिया जाएगा. जिनके पास भी इससे जुड़े सर्टिफिकेट होंगे उन्हें ही बजट में किए गए प्रावधान के तहत छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम विभाग लगातार बेरोजगारों को रोजगार देने को लेकर उपाय कर रहे हैं.
और पढ़ें- हत्या के विरोध में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, प्रेम प्रसंग में युवक का हुआ था मर्डर
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से झारखंड विधानसभा के पटल पर पेश किए गए बजट में ग्रेजुएट को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 देने का प्रावधान किया गया है. इस मामले पर राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि जिनके पास प्रमाण पत्र होगा उन्हीं को यह लाभ मिलेगा. इसके लिए चिन्हित करने की जरूरत नहीं है. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और श्रम विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है. तमाम तरह की रिक्तियों पर ध्यान देते हुए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. सत्यानंद ने कहा कि इसे लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में झारखंड से बेरोजगारी दूर की जाएगी और हर हाथ को हुनर के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराया जाएगा.