रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए मेनिफेस्टो में तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच जनता क्या चाहती है यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है. जनता के मन की बात जानने के लिए ईटीवी भारत ने किसानों से उनकी अपेक्षाएं क्या है यह जानने की कोशिश की है.
क्या चाहते हैं किसान
ईटीवी भारत से बात करते हुए किसानों ने कहा कि चुनाव के समय तो नेका उनके घर में पहुंचते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें अक्सर भूला दिया जाता है. ऐसे में किसान वर्ग विकास से कोसों दूर हो जाता है. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा किसान के विकास से जुड़ा होगा. किसानों ने कहा कि वे ऐसे नेता का चुनाव करेंगे जो किसानों के बारे में सोचें. किसानों को पानी, कीटनाशक दवाई, बाजार उपलब्ध कराने की पहल करे. किसानों के लिए फसल बीमा और समय पर बीमा राशि मिल सके इसके लिए योजना बनाए. वहीं बिजली व्यवस्था दुरस्त करना भी नेताओं की प्राथमिकता में शामिल हो.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वोटर किन मुद्दों को लेकर करेंगे वोट, ईटीवी भारत ने ली जानकारी
समय के साथ जनता जागरूक हो रही है. वे अपने वोट की कीमत समझ रही है और इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर रहे हैं. जरूरी है कि अब नेता भी उन्हें यह बताए कि उनकी प्राथमिकता में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं तभी सही मायने में लोकतंत्र की नींव मजबूत हो पाएगी.