ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सीएम ने हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ उतारने का लिया फैसला: बन्ना गुप्ता - ईटीवी भारत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

देश समेत झारखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. पिछले 2 दिनों में कोरोना के 36 पॉजिटिव मामले आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस संक्रमण से लड़ने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है इसे लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत की.

ETV bharat exclusive interview with Banna Gupta in ranchi
ईटीवी भारत ने बन्ना गुप्ता से की EXCLUSIVE बातचीत
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 5:09 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 2 दिनों में कोरोना के 33 पॉजिटिव मामले आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आखिर क्यों मामले बढ़ रहे हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, रांची में सीआरपीएफ को उतारने की क्यों आईं नौबत, शहर के भीतर रिम्स को क्यों बनाया गया कोविड हॉस्पिटल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जारी करने के लिए क्यों नहीं की गई है कोई एकीकृत व्यवस्था. ऐसे कई सवाल हैं जिसे झारखंड की जनता जानना चाहती है. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से से खास बातचीत की.

स्वास्थ्य मंत्री के साथ EXCLUSIVE बातचीत
कहीं ना कहीं लापरवाही तो जरूर हुई है - बन्ना गुप्ताझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वीकार किया कि कुछ लापरवाही जरूर हुई है, जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण रांची में फैला है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की चूक की वजह से ही भारत में कोरोना प्रवेश किया है, भारत सरकार को जानकारी थी कि यह बीमारी विदेश से आ रही है, इसके बावजूद इंटरनेशनल फ्लाइट को नहीं रोका गया. यही नहीं तबलीगियों के जमावड़े को भी नहीं रोका गया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है, इसी वजह से मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा इस कोशिश में लगा है कि लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए.
ईटीवी भारत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता


सीआरपीएफ को उतारने की क्यों आई नौबत ?
यह पूछे जाने पर कि क्या जिला प्रशासन इस क्षेत्र को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था, इसकी वजह से सीआरपीएफ को लाना पड़ा. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीधे-सीधे कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर सीआरपीएफ को रांची में लाया गया है, ताकि विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सीआरपीएफ उतारने का कोई दबाव नहीं था इस बाबत पूरी पहल मुख्यमंत्री की तरफ से हुई है.

इसे भी पढे़ं:- रांची में खाकी पर भी कोरोना का कहर, हिंदपीढ़ी में पदास्थापित ASI का जांच रिपोर्ट आया पॉजिटिव

क्या लालू यादव को रिम्स से शिफ्ट करेगी सरकार
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव का रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है, जबकि इसी वार्ड के बगल में कोविड-19 बना है इसकी वजह से लालू प्रसाद के भी संक्रमित होने का खतरा है, इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद को वहां से शिफ्ट करने के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा, उनकी सरकार लालू प्रसाद को पैरोल भी देना चाहती थी, लेकिन कुछ कानूनी अड़चनें हैं, अगर ऐसा लगा कि लालू को संक्रमण का खतरा है तो डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद उनको दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कैसा मिल रहा है सहयोग ?
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को कोई ऐसा सहयोग नहीं मिला है, जिसकी चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि चंद पीपीई किट को छोड़कर ना तो वेंटिलेटर मिला ना थर्मल स्कैनर और ना ही मास्क, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से कर रही है.

हिंद पीढ़ी के लोगों से मंत्री बन्ना गुप्ता की अपील
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी के लोगों से अपील की है कि विपदा की इस घड़ी में लोग संयम का परिचय दें, लॉकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें, क्योंकि यह बीमारी धर्म, जाति, अमीर या गरीब नहीं देखती.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 2 दिनों में कोरोना के 33 पॉजिटिव मामले आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आखिर क्यों मामले बढ़ रहे हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, रांची में सीआरपीएफ को उतारने की क्यों आईं नौबत, शहर के भीतर रिम्स को क्यों बनाया गया कोविड हॉस्पिटल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जारी करने के लिए क्यों नहीं की गई है कोई एकीकृत व्यवस्था. ऐसे कई सवाल हैं जिसे झारखंड की जनता जानना चाहती है. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से से खास बातचीत की.

स्वास्थ्य मंत्री के साथ EXCLUSIVE बातचीत
कहीं ना कहीं लापरवाही तो जरूर हुई है - बन्ना गुप्ताझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वीकार किया कि कुछ लापरवाही जरूर हुई है, जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण रांची में फैला है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की चूक की वजह से ही भारत में कोरोना प्रवेश किया है, भारत सरकार को जानकारी थी कि यह बीमारी विदेश से आ रही है, इसके बावजूद इंटरनेशनल फ्लाइट को नहीं रोका गया. यही नहीं तबलीगियों के जमावड़े को भी नहीं रोका गया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय नहीं है, क्योंकि टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है, इसी वजह से मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा इस कोशिश में लगा है कि लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए.
ईटीवी भारत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता


सीआरपीएफ को उतारने की क्यों आई नौबत ?
यह पूछे जाने पर कि क्या जिला प्रशासन इस क्षेत्र को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था, इसकी वजह से सीआरपीएफ को लाना पड़ा. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीधे-सीधे कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर सीआरपीएफ को रांची में लाया गया है, ताकि विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सीआरपीएफ उतारने का कोई दबाव नहीं था इस बाबत पूरी पहल मुख्यमंत्री की तरफ से हुई है.

इसे भी पढे़ं:- रांची में खाकी पर भी कोरोना का कहर, हिंदपीढ़ी में पदास्थापित ASI का जांच रिपोर्ट आया पॉजिटिव

क्या लालू यादव को रिम्स से शिफ्ट करेगी सरकार
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव का रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है, जबकि इसी वार्ड के बगल में कोविड-19 बना है इसकी वजह से लालू प्रसाद के भी संक्रमित होने का खतरा है, इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद को वहां से शिफ्ट करने के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा, उनकी सरकार लालू प्रसाद को पैरोल भी देना चाहती थी, लेकिन कुछ कानूनी अड़चनें हैं, अगर ऐसा लगा कि लालू को संक्रमण का खतरा है तो डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद उनको दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कैसा मिल रहा है सहयोग ?
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को कोई ऐसा सहयोग नहीं मिला है, जिसकी चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि चंद पीपीई किट को छोड़कर ना तो वेंटिलेटर मिला ना थर्मल स्कैनर और ना ही मास्क, पूरी व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से कर रही है.

हिंद पीढ़ी के लोगों से मंत्री बन्ना गुप्ता की अपील
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी के लोगों से अपील की है कि विपदा की इस घड़ी में लोग संयम का परिचय दें, लॉकडाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें, क्योंकि यह बीमारी धर्म, जाति, अमीर या गरीब नहीं देखती.

Last Updated : Apr 28, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.