ETV Bharat / state

रांचीः थम नहीं रहा हाथियों का आतंक, कुचल कर किसान को उतारा मौत के घाट - झारखंड समाचार

राज्य भर में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. वन विभाग ग्रामीणों को लगातार हाथी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी जारी कर रही है. फिर भी आए दिन ऐसे मामलों में बढ़ोतरी ही हो रही है. ताजा मामला रांची के अकमरोमा गांव का है जहां हाथियों ने किसान गंदुरु मुंडा को पैरों से कुचल कर मार डाला.

जंगली हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:01 PM IST

रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के अकमरोमा गांव में जंगली हाथी ने किसान गंदुरु मुंडा को कुचल कर मार डाला. गंदुरु गन्ना फसल की रखवाली कर रहा था तभी अचानक खेत से गन्ना टूटने की आवाज सुन उसने जैसे ही खेत में प्रवेश किया, जंगली हाथी ने उसे पकड़ कर पटक दिया. पटकने के बाद पैरों से कुचल कर गंदुरु को हाथी ने मार डाला.

देखें पूरी खबर

लापुंग पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया है. वन विभाग के कर्मी भी हाथी भगाने की टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची गयी है. गांव में पहुंचे जंगली हाथी संख्या में चार हैं. जिसमें एक नर, एक मादा और दो बच्चा है. वन विभाग हाथियों पर कड़ी निगरानी रख रही है. साथ ही घटना के बाद वन विभाग ग्रामीणों को बार-बार हाथी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी जारी कर रही है. इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं वन विभाग हाथियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है जिससे घटना की पुनरावृति नहीं होने पाए.

रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के अकमरोमा गांव में जंगली हाथी ने किसान गंदुरु मुंडा को कुचल कर मार डाला. गंदुरु गन्ना फसल की रखवाली कर रहा था तभी अचानक खेत से गन्ना टूटने की आवाज सुन उसने जैसे ही खेत में प्रवेश किया, जंगली हाथी ने उसे पकड़ कर पटक दिया. पटकने के बाद पैरों से कुचल कर गंदुरु को हाथी ने मार डाला.

देखें पूरी खबर

लापुंग पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया है. वन विभाग के कर्मी भी हाथी भगाने की टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची गयी है. गांव में पहुंचे जंगली हाथी संख्या में चार हैं. जिसमें एक नर, एक मादा और दो बच्चा है. वन विभाग हाथियों पर कड़ी निगरानी रख रही है. साथ ही घटना के बाद वन विभाग ग्रामीणों को बार-बार हाथी से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी जारी कर रही है. इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं वन विभाग हाथियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है जिससे घटना की पुनरावृति नहीं होने पाए.

Intro:लापुंग थाना क्षेत्र के अकमरोमा गाँव के बाघमारा स्थित खेत किसान गंदुरु मुङा पिता चम्पा मुंडा को जंगाली हाथी ने कुचल कर मार डाला।गंदुरु गन्ना पसल की रखवाली कर रहा था, अचान क खेत से गन्ना टुटने की आवाज सुन जैसे खेत में प्रवेश किया जंगली हाथी ने सुंड़ से पकङ कर पटक दिया और पैरो से कुचल कर मार डाला।
लापुंग पुलिस घटना स्थल से शव बरार्मद कर लिया है,कल पोस्टमार्टम के लिये भेज देगा।
वन विभाग के कर्मी हाथी भगाने की टीम के साथ पहुची गयी है।ग्रामीणो को बार बार हाथी से दुरी बना कर रहने की चैतावनी दे रहे थे।
जंगली हाथी की संख्या चार है,एक नर एक मादा और दो बच्चा है,शाम में अकमरोमा राज्यकिये प्राथमिक विधालय के समीप जंगल में चला गया था।
वन कर्मि अौर टीम हाथी पर निगरानी कर रहे थे।
जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत व्यप्त है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.