ETV Bharat / state

Elephant Attack in Ranchi: इटकी में हाथी ने तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, एक का शव रखा अपने पास - रांची न्यूज

रांची के इटकी थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने तीन लोगों को मार डाला, जबकि हाथी के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हाथी अभी भी गांव में ही डेरा डाले हुए है और एक शख्स को मारने के बाद उसका शव भी अपने पास रखे हुए है. उग्र हाथी शव को ले जाने नहीं दे रहा है, जो भी उसके करीब जा रहे हैं. हाथी उनपर भी हमला कर रहा है. दो-तीन दिन में जंगली हाथियों ने 10 लोगों की जान ले ली है.

Elephant Attack in Ranchi
File Photo
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 2:48 PM IST

रांची: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. ताजा मामला रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र का है, जहां एक जंगली हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली. वहीं दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल, घायल एतवा उरांव और राधा देवी को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: हाथी को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहा था युवक, पटक कर मार डाला

जानकारी के मुताबिक, इटकी थाना क्षेत्र में जंगल से दो हाथी गांव की ओर निकले थे, लेकिन रास्ते में दोनों हाथी बिछड़ गये. बिछड़ा हुआ एक हाथी बोडेया गांव आ पहुंचा, जहां उसने 55 वर्षीय सुखवीर किंडो को कुचल कर मार दिया. हाथी के उत्पात को देख गांववालों ने उसे खदेड़ कर गांव से बाहर किया. बोडेया से खदेड़े जाने पर उग्र हाथी गढ़गांव पहुंचा. वहां भी उसने 52 वर्षीय पुनई उरांव को मार डाला.

शव को ले जाने नहीं दे रहा है हाथी: बताया जा रहा है कि जंगली हाथी अभी भी गढ़गांव के चचगुरा करमटोली बस्ती में एक बांस की झाड़ी के पास खड़ा है. पुनई उरांव का शव भी हाथी के पास है. उग्र हाथी किसी को भी शव ले जाने नहीं दे रहा है. वह शव लेने के लिए आ रहे लोगों पर भी हमला कर रहा है. इसी बीच हाथी ने गोविंदा उरांव नाम के एक और शख्स को पटक-पटककर मार डाला.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम: घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे हैं. इधर हाथी को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया है. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे हाथी से दूरी बनाए रखे, क्योंकि हाथी काफी आक्रोशित है. फिलहाल लोग दूर से हाथी को देख रहे हैं. गढ़गांव से जंगल करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है. वन विभाग को हाथी को जंगल में वापस भेजने की कोशिश में जुटा है.

दो-तीन दिन में 10 लोग हुए हाथी के शिकार: बता दें कि इन दिनों जंगली हाथी लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में देखे जा रहे हैं. बीते दो-तीन दिन में जंगली हाथियों ने 10 लोगों की जान ले ली है, जिसमें से लोहरदगा के 5 ग्रामीण, रांची के ग्रामीण इलाके के 3, जामताड़ा के 1 और लातेहार की 1 महिला शामिल है. हाथियों के उत्पात से लोग दहशत में हैं. इधर वन विभाग भी हाथियों को सुरक्षित गांव से बाहर करने की कोशिश में जुटा है.

रांची: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. ताजा मामला रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र का है, जहां एक जंगली हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली. वहीं दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल, घायल एतवा उरांव और राधा देवी को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: हाथी को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहा था युवक, पटक कर मार डाला

जानकारी के मुताबिक, इटकी थाना क्षेत्र में जंगल से दो हाथी गांव की ओर निकले थे, लेकिन रास्ते में दोनों हाथी बिछड़ गये. बिछड़ा हुआ एक हाथी बोडेया गांव आ पहुंचा, जहां उसने 55 वर्षीय सुखवीर किंडो को कुचल कर मार दिया. हाथी के उत्पात को देख गांववालों ने उसे खदेड़ कर गांव से बाहर किया. बोडेया से खदेड़े जाने पर उग्र हाथी गढ़गांव पहुंचा. वहां भी उसने 52 वर्षीय पुनई उरांव को मार डाला.

शव को ले जाने नहीं दे रहा है हाथी: बताया जा रहा है कि जंगली हाथी अभी भी गढ़गांव के चचगुरा करमटोली बस्ती में एक बांस की झाड़ी के पास खड़ा है. पुनई उरांव का शव भी हाथी के पास है. उग्र हाथी किसी को भी शव ले जाने नहीं दे रहा है. वह शव लेने के लिए आ रहे लोगों पर भी हमला कर रहा है. इसी बीच हाथी ने गोविंदा उरांव नाम के एक और शख्स को पटक-पटककर मार डाला.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम: घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचे हैं. इधर हाथी को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया है. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे हाथी से दूरी बनाए रखे, क्योंकि हाथी काफी आक्रोशित है. फिलहाल लोग दूर से हाथी को देख रहे हैं. गढ़गांव से जंगल करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है. वन विभाग को हाथी को जंगल में वापस भेजने की कोशिश में जुटा है.

दो-तीन दिन में 10 लोग हुए हाथी के शिकार: बता दें कि इन दिनों जंगली हाथी लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में देखे जा रहे हैं. बीते दो-तीन दिन में जंगली हाथियों ने 10 लोगों की जान ले ली है, जिसमें से लोहरदगा के 5 ग्रामीण, रांची के ग्रामीण इलाके के 3, जामताड़ा के 1 और लातेहार की 1 महिला शामिल है. हाथियों के उत्पात से लोग दहशत में हैं. इधर वन विभाग भी हाथियों को सुरक्षित गांव से बाहर करने की कोशिश में जुटा है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.