रांचीः जाड़े का मौसम शुरू होते ही झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में जंगली हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. ताजा मामला रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र का है. यहां के बारीडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड में से बिछड़ कर एक हाथी गांव में घुस आया है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी है. जिसके बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची जंगली हाथी को वापस जंगल में भगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
रात में ही पहुचा हाथीः बारीडीह गांव के रहने वाले रविंद्र ने बताया कि रात के समय ही एक जंगली हाथी गांव में घुस आया, हालांकि उन्हें इसकी जानकारी सुबह में मिली, जब अपने खेत जा रहे एक ग्रामीण ने हाथी को देखा. ग्रामीणों ने पहले तो खुद से ही जंगली हाथी को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं भागा, जिसके बाद वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई. ग्रामीण अपने फसलों के नुकसान को लेकर डरे हुए हैं. कई स्थानों पर धान की तैयार फसल काटकर खलिहान में रखी गई है, ऐसे में अगर हाथी वहां पहुंचता है तो काफी नुकसान हो सकता है.
आधा दर्जन हाथी है जंगल मेंः मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा जंगली हाथी फिलहाल गांव के पास वाले जंगल में डेरा डाले हुए हैं. उन्हीं हाथियों में से एक गांव में घुस आया है. फिलहाल विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिश में लगी हुई है.
सिमडेगा में हाथी ने ली जानः आपको बता दें कि जिले के कुरडेग प्रखंड अंतर्गत हेठमा पंचायत के सागजोर गांव गुरुवार रात्रि करीब 12:30 बजे के लगभग 14 हाथियों के झुंड ने कमल प्रधान नामक एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड खलिहान में रखे अनाज को चट कर रहा था. इसी दौरान भगाने गए कमल प्रधान को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला.