रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर झारखंड में इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र लांच हुआ है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है. अब मतदाता e-EPIC का इस्तेमाल डाउनलोड निर्वाचन से सबंधित सभी कार्यों के लिए कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, नए वोटरों को किया गया जागरुक
इलेक्ट्रॉनिक मतदाता पहचान पत्र को मतदाता अपनी सुविधा अनुसार प्रिंट करा सकते हैं और मतदान के दौरान पहचान पत्र के रूप में मतदान केंद्र पर लाए जा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भविष्य में e-EPIC को डिजी लॉकर पर अपलोड करते हुए उपयोग में लाने की सुविधा भी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी. अभी एक लाख 20 हजार 778 मतदाताओं को e-EPIC की सुविधा मिलेगी. जल्द ही प्रदेश के सभी मतदाताओं को इसमें शामिल किया जाएगा.