रांची: राजधानी के कई इलाकों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी. मेगा शटडाउन की वजह से करीब 4 घंटे तक राजधानी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. तकनीकी कारणों से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के द्वारा यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत हटिया ग्रिड में मरम्मत का काम सुबह 11:30 बजे से शुरू हो चुका और दोपहर 3:30 बजे के बाद तकनीकी कार्य पूर्ण होने के साथ ही बिजली सेवा दोबारा बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Campaign to Save Electricity: मिलिए रांची के ऊर्जा मैन रंजीत साहू से, जिन्होंने बिजली बचत की चला रखी है मुहिम
इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजलीः बिजली विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए लोगों से जल संग्रह सहित अन्य कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया है. तकनीकी कार्यों की वजह से हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सब-स्टेशन टाटीसिल्वे, धुर्वा, कांके, हरमू से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सब-स्टेशन क्षेत्र के बेड़ो, ब्राम्बे, रातू से जुड़े रिंग रोड और शहर के बाहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
रांची प्रक्षेत्र महाप्रबंधक ने क्या कहा: वहीं नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवी सब-स्टेशन से कोकर रुरल और कोकर अर्बन, टाटीसिल्वे, विकास, आरएमसीएच, चुटिया, नामकुम, कुसई, खेलगांव में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के अनुसार तकनीकी कार्यों के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रखने के लिए दूसरे स्रोत से बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की जाएगी. जिसके तहत लोड शेडिंग के जरिए बारी-बारी से दूसरे स्रोत से बिजली ली जाएगी.
त्योहार से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि त्योहार से पहले जेबीवीएनएल पावर ग्रिड को तकनीकी रूप से दुरुस्त रखने की तैयारी में है, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. हटिया पावर ग्रिड में तकनीकी कार्य की वजह से मेगा शटडाउन कुछ दिन पहले किया जाना था, मगर उर्जा विभाग से अनुमति नहीं मिलने की वजह से शनिवार को शटडाउन किया गया है.